"Roman Reigns WWE के मॉडर्न फेस हैं" - पूर्व Superstar ने ट्राइबल चीफ की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: पूर्व WWE सुपरस्टार जैक रायडर (Zack Ryder) उर्फ मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling Awards के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना। बता दें, रोमन रेंस अगस्त 2020 में वापसी के बाद से ही टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई किया था।

बता दें, साल 2021-22 में रोमन रेंस को मेल रेसलर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया था। वहीं, इस साल ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, सीएम पंक और सैमी ज़ेन 'मेल रेसलर ऑफ द ईयर' बनने की दौड़ में हैं। दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने Sportskeeda Wrestling Awards पर मैट कार्डोना से 'मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर' चुनने को कहा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने रोमन रेंस को मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर चुना और कहा-

"आप रोमन रेंस को कैसे नहीं चुन सकते हैं? वो WWE के मॉडर्न फेस हैं, लंबे समय से अनडिफिटेड और चैंपियन हैं, मैं दिन भी नहीं गिन सकता हूं।"
youtube-cover

पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना ने रोमन रेंस की उपलब्धियों के बारे में बात की

WWE ने पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस को कंपनी के फेस के रूप में पेश किया है और इस वजह से उन्हें बड़ा पुश दिया गया है। यही कारण है कि रोमन रेंस अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में कामयाब रहे हैं। बता दें, ट्राइबल चीफ अभी तक 6 बार WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं।

बिल एप्टर के साथ इसी इंटरव्यू के दौरान मैट कार्डोना ने रोमन रेंस के उपल्बधियों के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा-

"वो लगातार WrestleMania को मेन इवेंट करते हुए आए हैं, वो ट्राइबल चीफ हैं और इस वक्त रेसलिंग में सबसे एंटरनेटिंग काम कर रहे हैं। इसलिए वो नंबर वन हैं, वो टॉप डॉग हैं।"

यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस साल भी Sportskeeda Wrestling का 'मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीत पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links