WWE से निकाले जा चुके पूर्व चैंपियन को मैच के दौरान एक नन्हे फैन ने मारा मुक्का, रेसलर ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया

Pankaj
पूर्व WWE आईसी चैंपियन को लेकर अहम खबर
पूर्व WWE आईसी चैंपियन को लेकर अहम खबर

Matt Cardona: पूर्व WWE आईसी चैंपियन जैक रायडर (Zack Ryder) उर्फ मैट कार्डोना (Matt Cardona) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में टाइटल डिफेंस के दौरान एक नन्हे फैन ने उन्हें पंच मार दिया था। अब इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

Absolute Intense Wrestling DAMN! इवेंट में कार्डोना ने जोशुवा बिशप के खिलाफ AIW Absolute चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा। कार्डोना ने यहां अपना टाइटल रिटेन किया। मैच के दौरान बिशप ने कार्डोना को पीछे से पकड़ा था। इसके बाद एक यंग फैन ने जबरदस्त पंच उन्हें मारा। इस हसीन पल को कैमरे में कैद कर लिया गया, 37 साल के रेसलर ने अब ट्विटर पर इसकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने "Deathmatch King Abuse" लिखा।

Ad

क्या WWE रिंग में मैट कार्डोना की दोबारा वापसी होगी?

सोशल मीडिया पर फैंस मैट कार्डोना को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। मैट को WWE ने साल 2020 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने इंडीपेंडेट सर्किट में बेहतरीन काम किया और इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है। करीब 15 साल तक उन्होंने WWE में काम किया था।

वैसे कार्डोना कई बार WWE में दोबारा वापसी की इच्छा जता चुके हैं। फ्यूचर में वो WWE रिंग में वापसी भी कर सकते हैं। इसकी उम्मीद जताई जा रही है। WWE में मैट को कभी बड़ा पुश नहीं मिला लेकिर फिर भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फैंस ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। WWE में यूनाइटेड स्टेट्स, इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप उन्होंने जीती।

मैट कार्डोना अब रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम बना चुके हैं। WWE की नज़र जरूर उनके ऊपर होगी। कोडी रोड्स की तर्ज पर वो भी काम कर सकते हैं। कोडी को सबसे ज्यादा सफलता AEW में मिली। WWE में वापसी के बाद उन्हें तगड़ा पुश दिया गया। खैर अब देखना होगा कि मैट फ्यूचर में अपने रेसलिंग करियर को किस अंदाज में आगे बढ़ाएंगे। अगर वो WWE में दोबारा कदम रखेंगे तो फैंस को अच्छा लगेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications