Matt Cardona: पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना उर्फ ज़ैक रायडर (Matt Cardona aka Zack Ryder) ने हाल ही में एक रोचक ट्वीट किया है। WWE में मैट ने ज़ैक रायडर के नाम से सालों तक काम किया। हालांकि, उन्हें 3 साल पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया है और वो काफी बेहतर हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट द्वारा संकेत दिए हैं कि वो कभी पुराने रूप में वापस नहीं लौटेंगे।मैट कार्डोना ने ट्विटर पर अपनी स्लैमी अवॉर्ड्स के साथ फोटो पोस्ट की। इसी पर एक फैन ने रोचक सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अगर मैट कार्डोना का उनके पुराने गिमिक (ज़ैक रायडर) से ड्रीम मैच होगा, तो किसे जीत मिलेगी। इसपर कार्डोना का ध्यान गया और उन्होंने जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। उन्होंने लिखा,"ज़ैक रायडर (पुराना कैरेक्टर) का अब निधन हो चुका है। इसी वजह से यह मैच कभी देखने को नहीं मिलेगा।"आप नीचे ज़ैक रायडर का यह ट्वीट देख सकते हैं:Matt Cardona@TheMattCardonaZack is dead so unfortunately this match can never happen. twitter.com/cocalikesheali…legendofcocaroto@cocalikeshealin@TheMattCardona I have to ask for the for the IC title "Long Island Iced-Z" Zack Ryder vs "Alwayz Ready" Matt Cardano, who would win. I think Matt would win the match but Zack would kick out a few times because the amount of heart he had.806@TheMattCardona I have to ask for the for the IC title "Long Island Iced-Z" Zack Ryder vs "Alwayz Ready" Matt Cardano, who would win. I think Matt would win the match but Zack would kick out a few times because the amount of heart he had. https://t.co/0mYForsw3CZack is dead so unfortunately this match can never happen. twitter.com/cocalikesheali…इस ट्वीट द्वारा मैट ने संकेत दे दिए हैं कि वो कभी भी अपने पुराने नाम या कैरेक्टर में नज़र नहीं आएंगे। उनके लिए अब यह कैरेक्टर मर चुका है।WWE में वापसी करने की इच्छा जता चुके हैं Matt Cardonaकई बार मैट कार्डोना ने ट्विटर पर WWE में आने के सवालों पर रोचक जवाब देते हुए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कुछ इंटरव्यूज़ में भी इसी चीज़ को लेकर बात करते हुए वापसी की इच्छा जताई है। हालांकि, उन्होंने हमेशा से ही एक बड़ी शर्त रखी है कि वो अपने मौजूदा नाम और कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी करना पसंद करेंगे।मैट कार्डोना साफ तौर पर ज़ैक रायडर नाम से नज़र नहीं आना चाहते हैं। साथ ही उन्हें वो कैरेक्टर बिल्कुल पसंद नहीं है। ट्रिपल एच कई पूर्व WWE स्टार्स को कंपनी में वापस लाए हैं। देखना होगा कि मैट कार्डोना की फिर से अपने पुराने प्रमोशन में वापसी देखने को मिलती है, या नहीं।Matt Cardona@TheMattCardonaI’m actually a 2 time Slammy Award winner! twitter.com/itsbrandonkirk…Brandon Kirk@ItsBrandonKirkI had this bizarre fever dream last night that I wrestled the 2010 “Most Annoying Catchphrase” Slammy award winner, Zack Ryder.86534I had this bizarre fever dream last night that I wrestled the 2010 “Most Annoying Catchphrase” Slammy award winner, Zack Ryder.I’m actually a 2 time Slammy Award winner! twitter.com/itsbrandonkirk… https://t.co/bmEX1So8bkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।