पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन भारतीय मूल के WWE चैम्पियन जिंदर महल के बचाव में आए

पूर्व WWE सुपरस्टार और इम्पैक्ट रैसलिंग स्टार मैट मॉर्गन मौजूदा WWE चैम्पियन जिंदर महल के बचाव में उतरें, जिनके ऊपर कई फैंस और आलोचक महल के ऊपर बैन ड्रग्स लेने का आरोप लगा रहे हैं। हाल में द रैसलिंग इंक पॉडकास्ट में मॉर्गन ने ऑल नेचुरल बॉडीबिल्डर निक मिलर द्वारा जिंदर महल के ऊपर लगाए गए आरोप पर जवाब दिया। जिंदर महल जिनका असली नाम युवराज सिंह धेसी हैं और वो WWE में पहली बार 2011 में आए और उन्हें 2014 में कंपनी से निकाल दिया गया। कुछ समय इंडी में बिताने के बाद 30 वर्षीय सुपरस्टार ने WWE में बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में हाई मसल और फिट होकर WWE में वापसी की और उसके बाद कई एक्सपर्ट ने इंडो-कनाडा स्टार के ऊपर परफ़ोर्मेंस इंहैंसिंग ड्रग्स लेने के आरोप लगाया, जिसकी वजह से उनकी बॉडी इतनी फिट हुई। निक मिलर ने कहा कि WWE को महल का टेस्ट कराना चाहिए, इसके जवाब में मॉर्गन ने कहा, "मिलर ने कुछ समय पहले लिखा कि जिंदर महल ड्रग्स ले रहे हैं, लेकिन वो यह कैसे कह सकते हैं? मॉर्गन ने कहा कि हमें उन सब स्टार्स के ऊपर नज़र डालनी चाहिए जिन्होंने कंपनी की वैलनेस पॉलिसी को तोड़ा।" इसके अलावा मॉर्गन ने एक बड़ा मुद्दा उठाया कि WWE ने पहले भी कई बड़े हैवीवेट चैम्पियन को ड्रग्स लेने के आरोप में सस्पेंड किया था। जब इतने बड़े स्टार्स के साथ ऐसा हो सकता है, तो वो जिंदर महल को क्यों छोड़ेंगे? इसी वजह से इस बात में कोई दम नहीं है। मैट मॉर्गन इस समय इम्पैक्ट रैसलिंग के लिए परफ़ोर्म कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ WWE चैम्पियन जिंदर महल अपने टाइटल को 18 जूंन को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे।