'उनका ठीक से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा' - WWE दिग्गज ने फेमस Superstar की बुकिंग को लेकर कंपनी के ऑफिशियल्स पर निकाला गुस्सा

la knight booking bad matt morgan
फेमस सुपरस्टार की बुकिंग को लेकर WWE दिग्गज का बड़ा बयान

WWE: एलए नाइट (LA Knight) ने साल 2021 में WWE में वापसी की थी, लेकिन रिटर्न के बाद वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। उन्होंने इससे पहले 2013 से 2014 तक भी कंपनी में काम किया था, लेकिन उनकी मौजूदा बुकिंग को देखकर पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन (Matt Morgan) का कहना है कि कंपनी उनका ठीक से उपयोग नहीं कर रही है।

Ad

The HANNIBAL TV को दिए इंटरव्यू में मॉर्गन ने नाइट की बुकिंग पर चर्चा करते हुए कहा:

"मैं एलए नाइट और उनके द्वारा काम को लेकर गर्व महसूस करता हूं। मेरा मानना है कि उन्हें ठीक से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा क्योंकि मेरी नज़रों में वो एक स्टार हैं। वो हर क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। उन्हें माइक दीजिए और अपने अनुसार काम करने का मौका देना चाहिए। मुझे लगता है कि वो कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।"

आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2023 में उन्हें ब्रे वायट के हाथों हार मिली थी और तभी से उनका हार का सिलसिला चला आ रहा था। उनकी लूज़िंग स्ट्रीक 20 मैचों तक जा पहुंची थी, लेकिन SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर दोबारा जीत की लय वापस प्राप्त की है।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज बुकर टी का मानना है कि एलए नाइट वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं

मैक्स डूप्री किरदार को छोड़ने के बाद फैंस ने उनके एलए नाइट किरदार में काम की तारीफ की है। अब Hall of Fame पॉडकास्ट पर दिग्गज रेसलर बुकर टी ने कहा है कि नाइट भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे। उन्होंने कहा:

"मुझे एलए नाइट के बारे में ये बात पसंद है कि उन्हें टॉप पर पहुंचाने के लिए नहीं चुना गया है। उन्हें कंपनी का फेस बनाने की कोशिश नहीं की जाएगी, लेकिन वो अपनी राह खुद तय कर रहे हैं। वो अपनी प्रतिभा के दम पर सही राह पर आगे बढ़ेंगे और मेन इवेंट सुपरस्टार जरूर बनेंगे। वो उन रेसलर्स में से एक हैं जो सोचते होंगे, 'मुझे चाहे चैंपियन बनाने के लिए बुक ना किया जाए, लेकिन विश्वास कीजिए कि लोग खुद मुझे चैंपियन के रूप में देखना चाहेंगे।'"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications