पूर्व WWE सुपरस्टार को गिरफ्तार किया गया

न्यू जापान प्रो रैसलिंग के मैट सिडल उर्फ इवान बोर्न को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। निक्कन स्पोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन सिडल को 23 सितंबर के दिन जापान के कंसाई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वो 25 सितंबर को होने वाले एक इवेंट के लिए जा रहे थे। डैस्ट्रक्शन इन कोब शो में उन्हें सैटोशी कोजिमा और रिकोचैट के साथ अपना टाइटल डिफैंड करना था। गिरफ्तारी की वजह से सिडल इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह डेविड फिनले को मैच में डाला था। सिडल के ट्विटर अकाउंट से काफी सारे ट्विट्स किए गए, जिसमें बताया गया कि सिडल वीजा से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसी कारण की वजह से वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया। PWInsider के मुताबिक, सिडल के उनके जुर्म की अभी सजा दी जानी बाकी है। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर लिक्विड कैनाबीज़ रखनेे का आरोप है, जिनका वजन 2 ग्राम से ज्यादा है। WWE के लिए काम करते वक्त सिडल को 2 बार कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें 2011 में 30 दिन और 2012 में 60 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था। उस दौरान उन्होंने मैरीजुआना का सेवन किया था, जिसकी वजह से वो ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे। जापान में कैनाबीज़ को रखने को लेकर काफी सख्त नियम हैं। सिडल की गिरफ्तारी की वजह से जापान में उनका कार्यकाल अब खत्म हो सकता है। वो 2 बार IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपियन रहे हैं। आपको बता दें कि ड्रग्स रखने के इस तरह के मामलों में आरोपियों को 5-7 की सजा हो चुकी है। सिडल के एक दोस्त ने बताया कि 2012 में हुए एक्सीडेंट और चोटों की वजह से सिडल को आज भी दर्द का सामना करना पड़ता है। "लोग नहीं जानते हैं कि सिडल को रोजाना कितने दर्द से होकर गुजरना पड़ता है"। WWE में अपने कार्यकाल के दौरान सिडल का जबरदस्त कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका पैर टूट गया था। 2014 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।