जापानी रैसलिंग जर्नलिस्ट फूमी सैटो ने बताया कि पूर्व WWE स्टार मैट सिडल को जेल से रिहा कर दिया गया है। मैट को 23 सितंबर को जापान के ओसाका के कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। उनके पास 2.12 ग्राम लिक्विड कैनाबी़ज़(ड्रग्स) पाई गई थी। हालांकि ये बहुत ही थोड़ा अमाउंट था, लेकिन जापानी ड्रग्स को लेकर काफी सख्त है। गिरफ्तारी की वजह से सिडल ने न्यू जापाना प्रो रैसलिंग के डैस्ट्रक्शन इन कोब शो को मिस किया। जिसकी वजह से उनके पार्टनर रिचोचेट और सैटोशी कोजिमा को अपनी NEVER ओपनवेट सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। सिडल ने उस दौरान ट्वीट किया था कि वो वीज़ा की समस्या की वजह से हवाई में समय बिता रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो उस पूरे समय के दौरान जापान में ही थे। फूमी सैटो के मुताबिक सिडल की कोर्ट में पेशी की तारीफ पिछले हफ्ते की थी, जहां उन्हें दोषी ठहराया गया। उन्होंने 18 महीने जेल की सजा काटनी थी या फिर 3 साल के लिए देश छोड़कर जाना था। सिडल ने दूसरा विकल्प चुनते हुए जापाना छोड़ने का फैसला लिया। मैट सिडल अगले हफ्ते यूएस आ सकते हैं। यूएस आने के बाद उन पर किसी तरह का मुकदमा या कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन वो अब कई सालों तक जापान नहीं जा पाएंगे। सैटो ने एक सूत्र के हवाले बताया कि मैट सिडल जापान में प्रतिबंधित पदार्थ ला रहे थे। मैट अब कई सालों तक जापान नहीं जा पाएंगे और वहां रैसलिंग भी नहीं कर पाएंगे। इस घटना के बाद न्यू जापना प्रो रैसलिंग ने उनका नाम अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सिडल दर्द से छुटकारा पाने के लिए खुद के साथ THC वेप कार्टराइज रखे हुए थे। यूएस में काफी सारे एथलीट दर्द से छुटकारा पाने के लिए TLC वेप कार्टराइज का इस्तेमाल करते हैं। सिडल का प्रतिबंधित पदार्थ कुछ इस तरह का रहा होगा। सिडल को 2011 में वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने सिंथैटिक मैरीजुआना का सेवन किया था