"अब मैं इसके काबिल नहीं हूं" - पूर्व WWE स्टार ने रेसलिंग को कहा अलविदा, बताया कारण 

WWE, Maven,
मेवन ने WWE में Royal Rumble मैच में द अंडरटेकर को एलिमिनेट करने का कारनामा किया था (Photo: WWE.com)

Maven Will Never Wrestle Again: WWE या प्रो रेसलिंग में रेसलर्स का रिटायरमेंट के सालों बाद रिंग में लौटने का चलन बन चुका है। अब 47 साल के एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने रेसलिंग को अलविदा कहते हुए साफ कर दिया कि वो कभी भी रिंग में वापसी नहीं करने वाले हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मेवन (Maven) हैं। बता दें, 3 बार के पूर्व हार्डकोर चैंपियन प्रो रेसलिंग से करीब दो दशकों से जुड़े हुए हैं। मेवन करीब 5 सालों तक WWE का भी हिस्सा थे। वो Tough Enough के पहले सीजन के सह विजेता थे और इस चीज ने उनके रेसलिंग करियर को सही दिशा देने में मदद की।

Ad

मेवन ने साल 2005 में WWE से निकाले जाने के बाद दूसरी रेसलिंग प्रमोशंस में परफॉर्म किया और आखिरकार 2007 में अपने करियर को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने 2015 में रिंग में वापसी की थी और वो कई मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2024 में लड़ा था। मेवन ने हाल ही में The False Finish पर कॉनरेड थॉम्पसन को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनमें अभी भी रेसलिंग करने की भूख है। हालांकि, इसके साथ ही मेवन ने यह भी कहा कि उनकी उम्र 50 के करीब है इसलिए उनका अब मैच लड़ना सही नहीं रहेगा। पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिटायर होने का कारण बताते हुए कहा,

"मैं अभी भी रेसलिंग करना चाहता हूं लेकिन मुझे स्थिति का भी अंदाजा है। मैं लगभग 50 साल का हो चुका हूं। रिकोशे जैसे लोगों ने साबित किया है कि मैं अब इस बिजनेस के काबिल नहीं हूं। मुझे पता है कि अब मैं मैच नहीं लड़ने वाला हूं।"
Ad

मेवन के WWE से रिलीज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

मेवन को WWE द्वारा जुलाई 2005 में रिलीज किया गया था। उन्होंने कुछ समय पहले दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने का जिक्र किया था। मेवन ने कहा कि रिलीज होना उनके लिए काफी शॉकिंग था क्योंकि उन्होंने 3 महीने पहले ही WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पूर्व WWE स्टार ने कहा,

"मैंने 3 महीने पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। मैंने नई डील के जरिए कॉन्ट्रैक्ट को 3 साल आगे बढ़ाया था। मुझे अपने रिलीज के बारे में कैसे पता चलता? यह शॉकिंग था।"
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications