"वो अच्छे रेसलर नहीं हैं" - पूर्व WWE Superstar ने John Cena पर तंज कसते हुए किया बड़ा दावा

john cena not best wrestler
पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना पर तंज कसा

John Cena: जॉन सीना (John Cena) की गिनती WWE इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है और उन्होंने अपने करियर में कई महान उपलब्धियां हासिल करने के साथ-साथ 16 वर्ल्ड टाइटल्स भी जीते हैं। मगर अब कंपनी में पूर्व चैंपियन रह चुके मेवन (Maven) ने John Cena पर तंज कसे हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई एक हालिया वीडियो में मेवन ने जॉन सीना के विषय पर बात की। उन्होंने द चैम्प पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक रेसलर होने के मुकाबले एक अच्छे एक्टर हैं। उन्होंने कहा:

"मुझे नहीं लगता कि वो इतिहास के बेस्ट रेसलर हैं, लेकिन मैं खुद को भी बेस्ट परफॉर्मर नहीं मानता। उनके कपड़ों को देखिए, जिनमें टोपी, कलाई पर बंधे बैंड और उनके द्वारा की जाने वाली सब चीज़ों को छोटे से लेकर बड़े फैन भी पसंद करते हैं। ये अच्छी बात है, लेकिन मेरी नज़र में वो अच्छे रेसलर नहीं बल्कि अच्छे एक्टर हैं।"

मेवन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं हमेशा मानता रहा हूं कि उनके द्वारा लगाए गए पंच मजाक का पात्र बने। मगर मुझे लगता है जब लोग आपके रिस्ट बैंड, टोपी और अन्य चीज़ों को पसंद कर रहे हों तो आपको बेस्ट पंच लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।"

youtube-cover

Maven ने उस दौर को याद किया जब उन्होंने WWE में John Cena को पहली बार देखा

साल 2002 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने से पहले John Cena ने करीब 2 सालों तक डेवलपमेंट ब्रांड, OVW में काम किया था। वो उसी क्लास में शामिल थे, जिसमें ब्रॉक लैसनर, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन शामिल थे।

मेवन ने इसी वीडियो में उस समय को याद किया जब उन्होंने जॉन को पहली बार OVW में देखा था। उन्होंने कहा:

"जॉन के साथ मेरी पहली मुलाकात से 10 महीनों पहले मैंने OVW में कदम रखा। उस समय 2 डेवलपमेंटल ब्रांड्स थे। एक OVW और HWA, जिनमें से मैं HWA का हिस्सा था। हमें 2 घंटों का सफर करते हुए OVW में जाना होता था क्योंकि हमारे मैच और सैगमेंट्स को वहीं पर रिकॉर्ड किया जाता था। वहां पहले दिन एंट्री लेने पर मैंने अपने समय के शानदार एथलीट्स, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता को देखा।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now