WWE Draft 2023 में एक बड़ी टीम टूटने की कगार पर, दिग्गज ने किया बहुत बड़ा खुलासा

the damage control wwe draft 2023
WWE Draft 2023 में टूट सकती है बड़ी टीम

WWE: WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) से ड्राफ्ट 2023 की शुरुआत करने जा रहा है, जो अगले हफ्ते रॉ (Raw) में भी जारी रहेगा। ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा था कि इस ड्राफ्ट में सभी सुपरस्टार्स शामिल होने के योग्य होंगे, वहीं अब पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स (Mickie James) का कहना है कि ड्राफ्ट में एक बड़ी टीम को अलग किया जा सकता है।

Ad

Busted Open Radio को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जेम्स ने कहा कि WWE, द डैमेज कंट्रोल को अलग करते हुए बेली की सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी करवा सकती है। उन्होंने एक अन्य बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ज़ोई स्टार्क और मिएको सातोमुरा को NXT से मेन रोस्टर पर लाया जा सकता है।

Ad

आपको याद दिला दें कि ट्रिपल एच द्वारा ड्राफ्ट की घोषणा के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं कि कई टीमों को अलग किया जा सकता है। अब जेम्स के बयान ने भी इस बात को तूल दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बेली अगर सिंगल्स कम्पटीशन में वापसी करती हैं तो उनकी पहली दुश्मन कौन बनेंगी।

एक पूर्व WWE राइटर ने बेली की आलोचना की

बेली ने पिछले साल SummerSlam में इयो स्काई और डकोटा काई के साथ टीम बनाकर वापसी की थी। उसके बाद कई रेसलिंग दिग्गज और फैंस भी उनकी आलोचना करते रहे हैं। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पॉडकास्ट पर हाल ही में विंस रुसो ने बेली के प्रोमोज़ की आलोचना करते हुए कहा:

"बेली के प्रोमो बहुत खराब होते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इतनी तैयारी के बाद भी उनके लिए खुद में सुधार करना इतना मुश्किल क्यों है। मुझे शार्लेट फ्लेयर के करियर के शुरुआती दिन आज भी याद हैं, उनके प्रोमो चौंकाने वाले हुआ करते थे। वहीं जब फैंस चैंट करने लगते तो उनके लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता था, मगर उन्होंने समय बीतने के साथ खुद में सुधार किया है। बेली बहुत लंबे समय से रेसलिंग कर रही हैं, लेकिन मुझे उनमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications