"WWE छोड़ना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ" - बड़ी रेसलिंग कंपनी जॉइन करने के बाद पूर्व चैंपियन ने दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व WWE सुपरस्टार्स नेओमी & साशा बैंक्स
पूर्व WWE सुपरस्टार्स नेओमी & साशा बैंक्स

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार नेओमी (Naomi) उर्फ ट्रिनिटी फाटू (Trinity Fatu) ने हाल ही में शिकागो में हुए टीवी टेपिंग्स के दौरान इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) में डेब्यू किया। इस रेसलिंग कंपनी में डेब्यू के बाद नेओमी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने WWE छोड़ने के फैसले को सही ठहराया है। बता दें, नेओमी WWE सुपरस्टार जिमी उसो (Jimmy Uso) की पत्नी हैं।

नेओमी ने डेब्यू के बाद NBC शिकागो स्टाफ से अपने इम्पैक्ट रेसलिंग डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा-

"रेसलिंग में वापसी करना, ऐसी जगह आना जहां मुझे काफी अच्छा लगता है और मौका और प्यार पाने के लिए, इस चीज़ ने मुझे काफी अच्छा महसूस कराया। मेरे दिल में लगा कि मैंने आखिरकार कर दिया है। मैं अपने इमोशन को छुपा भी नहीं सकती हूं।"
Trinity Fatu (fka Naomi) has arrived in Impact Wrestling! ✨ https://t.co/CMEEDSZqAR

इस दौरान नेओमी ने WWE छोड़ने के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा कि WWE छोड़ना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। नेओमी की माने तो यह रेसलिंग कंपनी छोड़ने के बाद उन्हें अपनी ताकत पहचानने और खुद में सुधार करने का मौका मिला। वहीं, नेओमी ने इम्पैक्ट रेसलिंग कंपनी जॉइन करने का कारण बताते हुए कहा कि सबसे बेहतरीन विमेंस डिवीजंस में से एक होने की वजह से उन्होंने इस कंपनी को चुना है।

पूर्व WWE सुपरस्टार नेओमी ने इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू करने के बाद क्या किया?

THIS WAS 1 YEAR AGO TODAY SASHA BANKS AND NAOMI AND NATALYA AND SHAYNA BASZLER @MercedesVarnado @TheTrinity_Fatu https://t.co/r8XI7oaS01

नेओमी ने इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू करने के बाद ऐलान किया कि वो नॉकआउट्स चैंपियन बनना चाहती हैं और जल्द ही मौजूदा नॉकआउट्स चैंपियन डेओना पुरैजो ने आकर उनका सामना किया। बता दें, नेओमी Spring Slugfest TV टेपिंग्स के दौरान किलिन किंग के खिलाफ मैच के जरिए इम्पैक्ट रेसलिंग में अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाली हैं। यह नेओमी का करीब एक साल में पहला मैच होगा और उन्होंने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 13 मई 2022 को SmackDown के एपिसोड में लड़ा था।

नेओमी ने इस मैच में साशा बैंक्स (मर्सिडीज मोने) के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में नटालिया & शेना बैज़लर को हराया था। इसके बाद नेओमी & साशा बैंक्स ने 16 मई को हुए Raw के एपिसोड के दौरान अपनी बुकिंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए WWE छोड़ दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment