WWE: WWE में हर साल सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है और उनमें से कुछ ही रेसलर्स खुलकर अपने कंपनी छोड़ने के विषय पर बात कर पाते हैं। अब नेओमी (Naomi) ने एक हालिया इंटरव्यू में कंपनी छोड़ने के बारे में बात की है।NewYork Post को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नेओमी ने अपने और साशा बैंक्स (मर्सेडीज़ मोने) के कंपनी छोड़ने के विषय पर बात करते हुए कहा:"उस समय ऐसा लग रहा था जैसे मैं और मर्सेडीज़ मोने ही एक-दूसरे का साथ देने के लिए वहां मौजूद थे। केवल बेली ही बार-बार हमारी खबर लेने के लिए आ रही थीं। हमें उस दौर से अकेले ही गुजरना पड़ रहा था। वहां क्या हुआ और हम कैसा महसूस कर रहे थे, इस बात को कोई समझने की कोशिश नहीं कर रहा था। वो स्थिति दर्शा रही थी कि हमारी दोस्ती कितनी गहरी है।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On this day, 1 year ago, Sasha Banks and Naomi walked out of #WWE.#SashaBanks #Naomi1790267On this day, 1 year ago, Sasha Banks and Naomi walked out of #WWE.#SashaBanks #Naomi https://t.co/oJL2n2d7R1आपको याद दिला दें कि नेओमी और मर्सेडीज़ मोने साल 2022 में मई महीने में एक Raw एपिसोड को बीच में छोड़कर चली गई थीं। ऐसा कहा गया कि क्रिएटिव टीम के साथ अनबन के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी। खैर मोने अब NJPW में काम कर रही हैं, वहीं नेओमी ने अप्रैल 2023 में Impact Wrestling में अपना डेब्यू किया था।Naomi ने कहा कि WWE को छोड़ना उनके लिए सही फैसला रहाइसी इंटरव्यू में नेओमी ने ऐसी कई बातों के बारे में बताया, जिनके कारण उन्हें WWE को छोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा:"वहां अलग-अलग तरह की चीज़ें हो रही थीं। ऐसी कई बातें कही गईं, जिन्हें सुनकर मुझे लगा कि मेरा कंपनी छोड़ देना ही सबसे सही फैसला होगा। मैं अब भी अपने द्वारा कही गई बातों को सच मानती हूं क्योंकि वहां परिस्थिति ऐसी ही है।"Vin @WhoisVindictiveSmackDown - May 13, 2022Sasha Banks and Naomi’s last WWE match and appearance1138202SmackDown - May 13, 2022Sasha Banks and Naomi’s last WWE match and appearance https://t.co/YhwNF4kCOqफैंस नेओमी और मर्सेडीज़ मोने को कंपनी में वापस देखना चाहते हैं, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स स्पष्ट कर चुकी हैं कि वापसी करना उनके लिए सही नहीं होगा। इसलिए ये तो समय ही बताएगा कि भविष्य में लोगों का उन्हें दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में दोबारा देखने का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।