"कोई समझने को तैयार नहीं था कि हमारे साथ क्या हुआ" - पूर्व WWE Superstar ने कंपनी छोड़ने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

wwe naomi sasha banks
पूर्व WWE सुपरस्टार ने कंपनी छोड़ने पर क्या कहा?

WWE: WWE में हर साल सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है और उनमें से कुछ ही रेसलर्स खुलकर अपने कंपनी छोड़ने के विषय पर बात कर पाते हैं। अब नेओमी (Naomi) ने एक हालिया इंटरव्यू में कंपनी छोड़ने के बारे में बात की है।

NewYork Post को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नेओमी ने अपने और साशा बैंक्स (मर्सेडीज़ मोने) के कंपनी छोड़ने के विषय पर बात करते हुए कहा:

"उस समय ऐसा लग रहा था जैसे मैं और मर्सेडीज़ मोने ही एक-दूसरे का साथ देने के लिए वहां मौजूद थे। केवल बेली ही बार-बार हमारी खबर लेने के लिए आ रही थीं। हमें उस दौर से अकेले ही गुजरना पड़ रहा था। वहां क्या हुआ और हम कैसा महसूस कर रहे थे, इस बात को कोई समझने की कोशिश नहीं कर रहा था। वो स्थिति दर्शा रही थी कि हमारी दोस्ती कितनी गहरी है।"

आपको याद दिला दें कि नेओमी और मर्सेडीज़ मोने साल 2022 में मई महीने में एक Raw एपिसोड को बीच में छोड़कर चली गई थीं। ऐसा कहा गया कि क्रिएटिव टीम के साथ अनबन के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी। खैर मोने अब NJPW में काम कर रही हैं, वहीं नेओमी ने अप्रैल 2023 में Impact Wrestling में अपना डेब्यू किया था।

Naomi ने कहा कि WWE को छोड़ना उनके लिए सही फैसला रहा

इसी इंटरव्यू में नेओमी ने ऐसी कई बातों के बारे में बताया, जिनके कारण उन्हें WWE को छोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा:

"वहां अलग-अलग तरह की चीज़ें हो रही थीं। ऐसी कई बातें कही गईं, जिन्हें सुनकर मुझे लगा कि मेरा कंपनी छोड़ देना ही सबसे सही फैसला होगा। मैं अब भी अपने द्वारा कही गई बातों को सच मानती हूं क्योंकि वहां परिस्थिति ऐसी ही है।"

फैंस नेओमी और मर्सेडीज़ मोने को कंपनी में वापस देखना चाहते हैं, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स स्पष्ट कर चुकी हैं कि वापसी करना उनके लिए सही नहीं होगा। इसलिए ये तो समय ही बताएगा कि भविष्य में लोगों का उन्हें दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में दोबारा देखने का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now