WWE: WWE ने COVID-19 महामारी के दौर में कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया था। उन्हीं में से एक नाम नाया जैक्स (Nia Jax) का भी रहा, जिन्हें नवंबर 2021 में अपनी सेवाओं से मुक्त किया गया था। पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स की वापसी होती देखी गई है और अब जैक्स ने भी अपनी वापसी की उम्मीदों पर बयान दिया है।Busted Open Radio के लेटेस्ट एपिसोड पर हाल ही में टॉमी ड्रीमर और मिकी जेम्स के साथ नाया जैक्स भी नज़र आईं, जहां उन्होंने कई अहम विषयों पर चर्चा की। इस बीच जैक्स ने कहा:"मैंने कुछ समय पहले Royal Rumble में आने के लिए हामी भरी थी, लेकिन सच ये है कि मैं उस समय अच्छी शेप में नहीं थी और ना ही फुल-टाइम रेसलिंग रिटर्न की उम्मीद कर रही थी क्योंकि फुल-टाइम रिटर्न के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हम जानते हैं कि हम तुरंत जिम शुरू करें और 2 महीनों बाद ही रिटर्न के लिए तैयार हो जाएं, ये संभव नहीं है। ये एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए मैं Royal Rumble में आने के बावजूद फुल-टाइम रेसलिंग रिटर्न की उम्मीद नहीं कर रही थी।"उन्होंने आगे कहा:"मैं जब रिंग में गई तो दोबारा रेसलिंग के प्रति मेरे मन में जुनून पैदा हो गया था। मैंने खुद से कहा, 'रिंग में जाने का अनुभव आपको पुश करता है। मैं बाहर जाने से पहले लंबी-लंबी सांसे ले रही थी। उस दौरान कुछ लोग आए और मुझे गले लगाया। जब मेरा म्यूजिक बजा तो ख्याल आया, 'मैं ये सब क्या सोच रही थी, अब परफॉर्म करने का समय है।' रंबल मैच में शामिल होने के बाद मेरे अंदर रेसलिंग में वापसी का जुनून आ गया है।"SiriusXM Busted Open@BustedOpenRadio"I was like WHAAAAAT???."@LinaFanene re-lives her draft memories with @MickieJames & @THETOMMYDREAMER as we get closer to #WWEDraft Catch the FULL Interview with "Nia Jax" on The #bustedopen Podcast!!!podcasts.apple.com/us/podcast/nxt…14728"I was like WHAAAAAT???."👀😂😂@LinaFanene re-lives her draft memories with @MickieJames & @THETOMMYDREAMER as we get closer to #WWEDraft Catch the FULL Interview with "Nia Jax" on The #bustedopen Podcast!!!👇👇👇podcasts.apple.com/us/podcast/nxt… https://t.co/0JduszEvv0नाया जैक्स WWE में वापस आने को तैयार हैंहालांकि नाया जैक्स पहले फुल-टाइम रिटर्न के बारे में नहीं सोच रही थीं, लेकिन WWE Royal Rumble में एंट्री के बाद वो खुद को दोबारा पुश करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो अब भी लोगों को याद हैं और वापसी करना चाहती हैं:"मुझे लगा कि वापसी करना अच्छा अनुभव होगा। अगर मैं लोगों को याद रही तो मैं जरूर वापसी करते हुए दूसरों की मदद भी करना चाहूंगी। मैं अगर डिवीजन के लिए कुछ अच्छा कर पाई तो जरूर मुझे खुशी होगी। मिकी जेम्स का आना और मुझे ऐसी चीज़ें सिखाना, जिनके बारे में मैंने सुना तक नहीं था और उनके साथ रिंग शेयर करना मेरे करियर के सबसे खास लम्हों में से एक रहा। मुझे रेसलिंग का जो भी ज्ञान है, मैं उसे दूसरों तक पहुंचाना चाहती हूं।"Lina Fanene@LinaFaneneWork in progress14402400Work in progress https://t.co/CNTxErZfCmWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।