WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन के नए लुक ने मचाया धमाल, खास हेयरस्टाइल देखकर आपको आएगा मजा

WWE ने पिछले महीने बड़े सुपरस्टार को निकाल कर सभी को चौंका दिया था
WWE ने पिछले महीने बड़े सुपरस्टार को निकाल कर सभी को चौंका दिया था

WWE ने पिछले महीने नाया जैक्स (Nia Jax) को कंपनी से रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। नाया जैक्स ने रिलीज होने के बाद काफी भावुक बयान भी दिया था। जैक्स इस समय अपने लुक्स पर ध्यान दे रही हैं। एक बार फिर नाया जैक्स ने अपने लुक में बदलाव कर दिया। इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी के जरिए नाया जैक्स ने नए लुक का खुलासा किया। नाया जैक्स इस बार ग्रे हेयर विग के साथ नजर आईं। ये लुक उनके ऊपर खास लग रहा है।

पूर्व WWE सुपरस्टार नाया जैक्स ने अपने लुक में किया बदलाव

नाया जैक्स ने एक छोटी सी क्लिप इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की पोस्ट की। नाया जैक्स ने मोजो राउली के साथ भी टिक टॉक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के अंत में मोजो राउली ने नाया जैक्स के विग को निकाल दिया।

नाया जैक्स की इंस्टाग्राम स्टोरी
नाया जैक्स की इंस्टाग्राम स्टोरी

नाया जैक्स का WWE में सात साल का करियर जबरदस्त रहा। बड़ी चैंपियनशिप भी उन्होंने अपने नाम की। नाया जैक्स ने कुछ दिन पहले अपना प्रोफेशनल रेसलिंग करियर खत्म करने के संकेत दिए थे। नाया जैक्स ने ट्विटर पर रेसलिंग में वापसी को लेकर "highly unlikely" लिखा। इसका मतलब साफ लग रहा था कि वो अब रिंग में शायद नजर नहीं आएंगी।

नाया जैक्स ने अपने रिलीज होने के बाद इंस्टाग्राम पर काफी भावुक बयान दिया था। उन्होंने कहा,

वैसे मैं अपनी चीजों को हमेशा प्राइवेट रखती हूं लेकिन कल की रिपोर्ट के बाद अब मेरे पास बात करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। मैंने हाल ही में मैंटल हेल्थ के कारण छोटा ब्रेक WWE से लिया। मैंने बहुत काम किया और ये चीज़ में शेयर नहीं कर सकती हूं। मुझे कंपनी के सपोर्ट से थोड़ा टाइम चाहिए था। मैं अपना ख्याल रखना चाहती थी। इस हफ्ते की शुरूआत में WWE ने मुझे वापसी का शेड्यूल भेजा था। 15 नवंबर को होने वाले शो में मेरी वापसी होने वाली थी। मैंने इसके बाद अपनी छुट्टी बढ़ाने को लेकर बात की थी। मुझे कुछ और समय चाहिए था। मुझे लगा था कि कंपनी मेरा सपोर्ट करेगी क्योंकि पिछले 7 साल से लगातार मैंने काम किया। इसके बाद मैंने सुना कि मुझे रिलीज कर दिया गया। कोविड टीकाकरण के बारे में मुझे कुछ नहीं बताया गया। मुझे कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया गया।
एकाएक जाने से मेरा दिल बुरी तरह टूट गया। बिना बातचीत किए हुए प्राइवेट तरीके से मुझे निकाल दिया गया। WWE में मेरा करियर शानदार रहा और मुझे बहुत प्यार कंपनी से है। जिनके साथ मैंने काम किया सभी को प्यार दिया। मुझे बहुत बड़ी क्षति पहुंचाई गई है। जो लोग मुश्किल समय में मेरा साथ निभा रहे हैं उनकी मैं तारीफ करती हूं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now