WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर हाल ही में एक फैन ने पूर्व WWE सुपरस्टार नाया जैक्स (Nia Jax) से सवाल किया। नाया जैक्स ने इस सवाल का चौंकाने वाला जवाब देते हुए रोमन रेंस पर तंज कसा है। बता दें, नाया जैक्स दिग्गज द रॉक (The Rock) की कजिन हैं और उन्हें पिछले साल WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।रिलीज किये जाने के बाद से ही नाया इस बारे में खुलकर बात करती हुई आई हैं। नाया की माने तो उनके द्वारा मेंटल हेल्थ ब्रेक की छुट्टी आगे बढ़ाने की मांग के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, नाया जैक्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए फैंस के कई प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान जब एक फैन ने नाया जैक्स से रोमन रेंस के बारे में पूछा कि क्या वो रोमन को पहचानती हैं तो नाया जैक्स ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो रोमन रेंस को नहीं पहचानती हैं। देखा जाए तो यह नाया जैक्स का काफी हैरान कर देने वाला जवाब है और यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इस चीज़ को लेकर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।WWE Survivor Series 2020 में रोमन रेंस और नाया जैक्स के बीच बहस देखने को मिल चुकी है View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series 2020 में 5-ऑन-5 एलिमिनिशेन टैग टीम मैच के दौरान नाया जैक्स और लाना एक टेबल स्पॉट करने वाले थे। हालांकि, इस इवेंट के दौरान रोमन रेंस का भी ड्रू मैकइंटायर के साथ टेबल स्पॉट करने का प्लान था। यही वजह है कि रोमन रेंस नहीं चाहते थे कि नाया जैक्स और लाना भी इस इवेंट के दौरान टेबल स्पॉट करें।लाना एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुकी हैं कि इस वजह से रोमन रेंस और नाया जैक्स के बीच बहस देखने को मिली थी। देखा जाए तो रोमन रेंस वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और दुनिया भर में मौजूद लाखों फैंस रोमन के काम से प्रभावित हैं। वहीं, नाया जैक्स ने अपने जवाब के जरिए साफ कर दिया है कि वो रोमन को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।