Mark Jindrak: पूर्व WWE स्टार मार्क जिंद्रक (Mark Jindrak) एक बार फिर से इन रिंग रिटर्न करने वाले हैं। वो करीब एक साल से रिंग से दूर थे। पूर्व WWE स्टार मार्क जिंद्रक के करियर की शुरुआत 1999 में WCW से हुई थी, जहां पर वो दो साल तक थे। उनके ज्वाइन करने के दो साल बाद ही विंस मैकमेहन (Vince McMahon) ने कंपनी को खरीद लिया था।
वो करीब चार साल तक WWE का हिस्सा रहे। हालांकि 2005 में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। WWE को छोड़ने के बाद वो AAA और New Japan Pro-Wrestling में नज़र आ चुके हैं।
पूर्व WWE स्टार ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में मेक्सिको में लड़ा थाा। हाल में ही उन्होंने Developmentally Speaking को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर बात की थी और कहा कि वो एक बार फिर से रिंग में वापस लौटना चाहते हैं। अपने रिटर्न को लेकर उन्होंने कहा,
'मैं पिछले एक साल से रिंग में नज़र नहीं आया हूं। मैं पिछले साल ही मेक्सिको में नज़र आया था। उसके बाद से ही मेरी हॉबी कार्ड कलेक्ट करना हो गया है। इस समय मैं बेसबॉल कार्ड्स, बास्केटबॉल कार्ड्स, फुटबॉल कार्ड्स या कुछ भी ऐसा जिसे कलेक्ट किया जा सके। मैं एक पेशेवर ग्रेडर हूं। मैं यहां एक कंपनी HGA के काम कर रहा हूं और इस समय मैं एक प्रोफेशनली ग्रेडर हूं। ये मेरे लिए एक पैशन प्रोजेक्ट की तरह है।'
उन्होंने आगे कहा कि,
'मैं एक बार फिर से अच्छे शेप में हूं। मैं एक बार फिर से रिंग में जाने के लिए बेक़रार हूं। मैं एक बार फिर से रेसलिंग शो में आने के लिए तैयार हूं। हो सकता है कि मैं आने वाले समय में USA में रेसलिंग शो का हिस्सा बन सकता हूं। अभी मुझे बस एक बात का पछतावा है कि मैं कुछ समय पहले ही मेक्सिको को छोड़ सकता था और USA वापस आ सकता था। इसके बाद मुझे अभी भी लगता है मेरी लाइफ का एक और चैप्टर अभी भी बाकी है।'
कई WWE दिग्गज के खिलाफ मार्क जिंद्रक लड़े चुके हैं
भले ही पूर्व WWE स्टार मार्क जिंद्रक का WWE करियर बहुत लंबा ना रहा, लेकिन वो कई बड़े स्टार्स के खिलाफ रिंग में नज़र आए थे। वो क्रिस जेरिको, रॉब वैन डैम और एडी गुरेरे जैसे स्टार्स के खिलाफ रिंग में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा वो कई चैंपियनशिप मैच का भी हिस्सा बन चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।