पूर्व WWE स्टार और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर पर टूटा दुखों का पहाड़, खोया अपना करीबी; भावुक मैसेज देकर जताया शोक

Ujjaval
रियल लाइफ ब्लडलाइन ने खोया करीबी (Photo: Afa Anoa
रियल लाइफ ब्लडलाइन ने खोया करीबी (Photo: Afa Anoa'i Jr Instagram & WWE.com)

Real Life Bloodline Member Remembers Late Grandmother: पूर्व WWE सुपरस्टार और रियल लाइफ ब्लडलाइन (Bloodline) मेंबर आफा अनोआ'ई जूनियर (Afa Anoa'i Jr) ने अपने करीबी के निधन पर शोक जताया है। उनपर इस समय अपनी नानी के निधन से दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि आफा अनोआ'ई जूनियर ने WWE में मानू नाम से काम किया था लेकिन वो उतने सफल नहीं हुए थे।

Ad

The Morning Call पर एक मृत्युलेख द्वारा पता चला कि डोरोथी ए युर्को का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। आखिरी पलों पर उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। इंस्टाग्राम पर पूर्व WWE स्टार मानू ने पोस्ट डालकर अपनी नानी डोरोथी ए युर्को के निधन के बाद उन्हें भावुक मैसेज दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"सभी कहते हैं कि जितना एक नानी आपको प्यार करती है, उतना कोई नहीं कर सकता। मैंने यह चीज महसूस की है कि यह बात कितनी सही है। नानी, आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं आपको दूसरी साइड पर मिलूंगा। मेरे और मेरे बच्चों पर अपनी नजर रखिएगा।"

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

मानू ने WWE में कितने साल तक काम किया?

अनोआ'ई परिवार को रेसलिंग इतिहास के सबसे सफल फैमिली में गिना जाता है। इस परिवार ने WWE और रेसलिंग बिजनेस को रोमन रेंस, योकोजूना, द रॉक, रिकिशी, द उसोज़ समेत कई सारे बड़े नाम दिए हैं। इसके अलावा अनोआ'ई परिवार के कई अन्य रेसलर्स ने भी WWE में काम किया हुआ है। उनमें से एक आफा अनोआ'ई जूनियर रहे हैं, जो मानू नाम से दिखाई देते थे। उन्होंने WWE में 2006 से लेकर 2009 तक काम किया।

अपने इस रन के दौरान मानू अपना उतना बड़ा नाम बनाने में सफल नहीं हुए। उन्होंने WWE में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती। फरवरी 2009 में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से मानू इंडिपेंडेंट सर्किट पर नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर असल में WXW प्रमोशन के दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने वहां पर कई सारे अलग-अलग टाइटल जीते हैं। मानू अभी भी रिंग में एक्टिव हैं और रेसलिंग करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications