John Cena: पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन रैने डुप्री (Rene Dupree) ने दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ा बयान दिया है। डुप्री ने कहा कि सीना को उनके कुछ साथी रेसलर्स ने हमेशा धमकाया। साल 2000 में जॉन ने WWE में कदम रखा था। इसके दो साल बाद उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया।WWE सुपरस्टार John Cena को लेकर आया खास बयानसीना को शुरूआत में ही कंपनी ने तगड़ा पुश दिया। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। अगले एक दशक में वो कंपनी के फेस बन गए। WWE में वो 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं। सीना ने कभी हील टर्न नहीं लिया और फेस के रूप में जबरदस्त काम किया। Cafe de Rene के हालिया एपिसोड में रैने डुप्री से एक फैन ने पूछा कि क्या कभी सीना को उनके साथी रेसलर्स ने धमकाया। उन्होंने एलेक्स राइली और क्रिस मास्टर्स जैसे सुपरस्टार्स का नाम लिया। डुप्री ने कहाबहुत ज्यादा। बहुत ज्यादा। सीना को उनके जैसी फीजिक वाले रेसलर्स ने खूब धमकाया। अमेरिकन vs अमेरिकन आप समझ सकते हैं कि क्या होता है। जो सीना से अच्छा दिखता हो और फीजिक अच्छी हो तो सोचिए क्या होगा।जॉन सीना अब पार्ट टाइमर के रूप में कंपनी में काम करते हैं। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सीना एक्शन में नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। इस मैच में जॉन और ओवेंस ने जीत हासिल की थी। सीना ने मैच के बाद कहा था कि वो साल 2023 में भी जलवा दिखाएंगे।WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना के मैच की बातें चल रही हैं। कहा जा रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी के साथ उनका मुकाबला होगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लोगन पॉल के साथ उनका मैच होगा। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी। अगर वो WrestleMania 39 में आएंगे तो फैंस को मजा आएगा।JUICY 🧃@BigPoppaJuicy7. John Cena Vs. Triple H - WM22Cena’s first Mania main event. Unlocks the RAW spinner belt, Cena’s WM22 gear, WM22 arena (first time since 2K14) and the Lemmy-style handlebar facial hair ‘06 Triple H and King of Kings theme.5$3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।