John Cena: जॉन सीना (John Cena) को WWE इतिहास के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है, लेकिन अब कंपनी में काम कर चुके रेसलर रैने डुप्री (Rene Dupree) ने दावा किया है कि मेवन (Maven), जॉन से काफी बेहतर रेसलर थे। मेवन ने 2001 में कंपनी को जॉइन किया था, वहीं द चैम्प ने 2002 में मेन रोस्टर डेब्यू किया लेकिन कुछ सालों बाद ही कंपनी ने 2005 में मेवन को रिलीज़ कर दिया था।
Cafe de Rene पॉडकास्ट पर मेवन ने हाल ही में कहा कि John Cena एक बेकार रेसलर रहे। वहीं डुप्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेवन, जॉन से बेहतर रेसलर हैं। डुप्री ने कहा:
"मुझे लगता है कि मैं इस बात को कहने का हक रखता हूं कि मेवन एक इन-रिंग परफॉर्मर के तौर पर जॉन से काफी बेहतर थे।"
मेवन इससे पहले यह भी दावा कर चुके हैं कि ट्रिपल एच ने कभी उनका साथ नहीं दिया। वो पूर्व WWE हार्डकोर चैंपियन रहे, लेकिन कभी ये नहीं समझ पाए कि आखिर उन्होंने ट्रिपल एच के साथ क्या गलत किया था।
WWE WrestleMania 39 से पूर्व Raw में वापसी करेंगे John Cena
John Cena पिछले कुछ सालों में एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वापसी की और एक SmackDown एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम को हराया।
WWE ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो 6 मार्च के Raw एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में उनका सामना मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से हो सकता है।
जॉन और थ्योरी की स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप पिछले साल ही शुरू हो गया था क्योंकि थ्योरी ने द चैम्प पर तंज कसते हुए कहा था कि वो इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन हैं। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में उनका एक बार फिर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज कसना दर्शा रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स 6 मार्च के एपिसोड में एक-दूसरे को कन्फ्रंट कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।