पूर्व WWE रैसलर ने कहा प्रो रैसलिंग को अलविदा

WWE की पूर्व परफ़ॉर्मर एरियल अका द लैटिन अमेरिकन एक्सचेंज (LAX) की सेलिनाज़ ने हाल ही में अपने ऑफिशियल पेज में खुलासा किया है कि उन्होंने पेशेवर रैसलिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया है। 37 वर्षीय शैली मार्टिनेज़ जो WWE के ECW ब्रांड में 2005-07 के दौरान एरियल के नाम से जानी जाती थीं, और TNA इम्पैक्ट रैसलिंग में सेलिनाज़ के नाम से मशहूर थी, ने अपने 17 वर्ष के लंबे करियर के बाद प्रो-रैसलिंग को अलविदा कहा। उन्हें WWE में बतिस्ता से हुए झगड़े के कारण बर्खास्त कर दिया गया था।

Ad
youtube-cover
Ad

शैली मार्टिनेज़ अपने इम्पैक्ट रैसलिंग करियर के दौरान LAX की महत्वपूर्ण सदस्य था। और कंपनी छोड़ने के बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहीं थी। करीब दो दशक के रैसलिंग करियर के बाद उन्होंने प्रो रेसलिंग को अलविदा कहने का निर्णय लिया और इस दौरान रिंग में उन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। मार्टिनेज़ ने यह भी बताया कि उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में नई LAX टीम का सदस्य बनने के लिए ऑफर नहीं किया गया था, जिससे वो काफी आश्चर्यचकित थी। हालांकि वो इससे निराश नहीं है, और उनका कहना है कि इससे नए महिंला रैसलर्स को टीवी में एंटरटेन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतने वर्षों से प्रो रैसलिंग करियर में होने के कारण उनके शरीर में काफी चोटें आयी हैं और रिंग में उनका वापस उतरना अब संभव नहीं हो पाएगा।

youtube-cover
Ad

शैली मार्टिनेज़ अब अपने बची हुई डेट्स को पूरा करने के बाद प्रो-रैसलिंग को अलविदा कह देंगी और अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग करियर पर लगाएंगी। शैली मार्टिनेज़ एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट भी हैं और मेडिकल चिकित्सा के लिए उन्होंने मारिजुआना के इस्तेमाल को भी खुलकर समर्थन किया हैं। उन्होंने भले ही अपने करियर में बड़े टाइटल्स नहीं जीते हैं लेकिन उन्होंने सभी प्रो- रैसलिंग फैंस के दिल में जगह बनाई है।

शैली अब करीब दो दशक बाद रिंग में फिर से नहीं दिखाई देंगी, और हम उन्हें उनके आगे के करियर के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications