Roman Reigns: पॉल हेमन (Paul Heyman) को प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा मैनेजर अब WWE यूनिवर्स द्वारा कहा जाता है। उनके ट्रैक रिकॉर्ड पर बात करना हमेशा मुश्किल होता है। ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और रोमन रेंस (Roman Reigns) आज रेसलिंग के जिस मुकाम पर हैं, उसमें सबसे बड़ा योगदान पॉल हेमन का रहा। इस समय रोमन रेंस के स्पेशल काउंसल के रूप में वो काम कर रहे हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार लाना (Lana) को भी इस बात का पता है कि पॉल हेमन कितने महान इंसान हैं।
WWE दिग्गज पॉल हेमन को लेकर अहम बयान सामने आया
हाल ही में लाना ने Bill Pritchard of WrestleZone को अपना इंटरव्यू दिया। पॉल हेमन को लेकर लाना ने कहा,
मैं पॉल हेमन के थ्रोन में जाना चाहती हूं। मुझे पता है मैं ये कर सकती हूं। WWE द्वारा ये मौका मुझे दिया जा सकता है। मैं चाहती हूं कि ये मौका हंटर द्वारा मुझे दिया जाए और इसमें मेरे साथ मीरो भी रहें। मैं वहां पर स्पीकर का काम करना चाहूंगी। जिस तरह पॉल हेमन करते हैं। मुझे पता है कि मैं भारी पड़ सकती हूं। मैं अन्य सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हूं। मैं पॉल हेमन के नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं। मुझे रेसलिंग पसंद है और मैं चैंपियन भी बनना चाहती हूं।
इस स्टेटमेंट के रिलीज होने के बाद लाना ने ट्विटर के जरिए कहा कि मैं पॉल हेमन को बहुत पसंद करती हूं।
इस इंटरव्यू के जरिए लाना ने WWE में दोबारा वापसी के संकेत भी दिए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो WWE से बहुत प्यार करती हैं। ट्रिपल एच की वजह से लाना को WWE में बहुत फायदा हुआ था। NXT में लाना को अच्छा पुश दिया गया था। इसके बाद मेन रोस्टर में भी उन्हें पुश दिया गया। हालांकि इसका ज्यादा फायदा लाना नहीं उठा पाईं थी। इस समय वो किसी भी रेसलिंग कपंनी के साथ काम नहीं कर रहीं है। अब WWE की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास आ गई है। आने वाले समय में लाना की वापसी देखने को मिल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।