"मुझे रुचि नहीं थी"- पूर्व Superstar ने WWE छोड़ने के कारण और चैंपियनशिप जीतने के कैंसिल हुए प्लान्स का किया खुलासा

Ujjaval
WWE से जाने को लेकर पूर्व सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान
WWE से जाने को लेकर पूर्व सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान

Lacey Evans: WWE में लेसी एवंस (Lacey Evans) ने सालों तक काम किया लेकिन अगस्त 2023 में उन्होंने अचानक कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। लेसी ने अब कंपनी छोड़ने का कारण बताया। Insight With Chris Van Vliet शो में पूर्व सुपरस्टार लेसी एवंस नज़र आईं।

उन्होंने कंपनी से जाने के बारे में चर्चा की। एवंस ने बताया कि उन्हें WWE में काम करने में रुचि नहीं थी। इसी बीच एवंस ने अपने अन्य दोस्तों की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,

"मुझे साफ तौर पर काफी ज्यादा फायदा हुआ। मैंने WWE में 7 सालों तक काम किया लेकिन मुझे कभी इसमें रुचि नहीं थी। यह चीज़ कभी एक सीक्रेट नहीं रही। मेरे साथ वाले स्पोर्ट्स एंटरटेनर्स को सफल होते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। उन्हें इस चीज़ में रुचि है।"

लेसी एवंस ने बताया कि वो मौका दिया जाने के लिए खुद को खुशनसीब महसूस करती हैं लेकिन उनसे लंबे शेड्यूल पर काम नहीं होता था। उन्होंने कहा,

"मुझे काफी अच्छा मौका मिला था। जब आप अपनी इच्छाओं की तुलना करते हैं, तो काफी चीज़ें पता चलती है। WWE में काम करना काफी ज्यादा कठिन है। अगर आप एक साल में 300 दिन तक लगातार उनके साथ रहेंगे, तो वो आपसे काफी मेहनत कराएंगे।"

जब लेसी एवंस से पूछा गया कि वो रेसलिंग मिस करती हैं, या नहीं, तो इसपर उन्होंने कहा,

"क्या आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं? नहीं, मैं मिस नहीं करती। कई लोग सुबह उठते हैं और फिर 6 इंच के हील वाले जूते पहनकर, 10 पाउंड्स का मेकअप और एक्सटेंशन लगाकर रेड कारपेट पर जाते हैं। उन्हें ऐसा करके अच्छा महसूस होता है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं।"

WWE ने विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली थीं Lacey Evans

लेसी एवंस ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 2021 की शुरुआत में ओस्का को हराकर विमेंस चैंपियन बनने वाली थीं। इसके बाद उनकी WrestleMania 37 के लिए शार्लेट फ्लेयर के साथ दुश्मनी देखने को मिलती लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ा। उन्होंने बताया,

"मैं उस समय हील थीं और टाइटल के लिए लड़ने वाली थीं। मैं उसे हासिल करने वाली थीं लेकिन फिर सनी लोरेटा (लेसी एवंस की बेटी) ने इस दुनिया में आने का फैसला किया।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications