"विंस मैकमैहन ने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन मैंने ठुकरा दिया"- पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा खुलासा

पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

पूर्व WWE सुपरस्टार बफ़ बागवेल (Buff Bagwell) ने इस बार बहुत बड़ा खुलासा किया। बागवेल ने कहा कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। पूर्व nWo सदस्य बागवेल ने हाल ही में Who The Fook Are These Guys? पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर को लेकर बात की।

Ad

पूर्व nWo सदस्य बागवेल ने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था

बागवेल से इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की बात को लेकर भी सवाल पूछा गया था। बागवेल ने इसके बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

मुझे विंस मैकमैहन ने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का ऑफर दिया था। अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं ये बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं। इस ग्रुप का हिस्सा मुझे नहीं बनना। मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। मुझे वैसे भी अपने ग्रुप की वजह से ये दिया जा रहा था। मैंने जो किया उसके लिए मुझे नहीं दिया गया था। ये बात मैंने सभी को बता दी थी। आप कोई भी इस बात को गलत मत समझना। मुझे मेरे प्रदर्शन के लिए यहां शामिल नहीं किया जा रहा था और ये मुझे पसंद नहीं आया।
Ad

बागवेल ने इस बार बहुत बड़ा बयान दिया। हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सभी रेसलर्स का सपना होता है। बागवेल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। बागवेल ने ये बातें अगर सच में कही है तो फिर आगे मजेदार स्टोरी बन सकती है। एक रेसलर द्वारा हॉल ऑफ फेम के लिए मना किया जाना किसी को समझ भी नहीं आया होगा।

WWE में बागवेल का करियर अच्छा रहा था। nWo ग्रुप में वो शामिल थे और अच्छा काम किया। हालांकि सिंगल रन उनका कुछ खास नहीं रहा। शायद इस वजह से भी उन्होंने हॉल ऑफ फेम के लिए मना कर दिया होगा। WWE के अलावा अन्य प्रमोशंस में भी बागवेल ने अच्छा काम किया था। अपने प्रदर्शन से बागवेल ने हमेशा फैंस का दिल जीता। फैंस ने भी हमेशा अपने अंदाज में बागवेल को चीयर किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications