रोमन रेंस के बड़े भाई और पूर्व टैग टीम चैंपियन रोज़ी का निधन हुआ

पूर्व WWE सुपरस्टार रोज़ी (मैथ्यू अनोआ'ई) का 47 साल की उम्र में निधन में हो गया। उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली, हार्ट फेलियर की वजह से उनकी दुखद मौत हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोज़ी को हार्ट संबंधी बीमारी की वजह से 2014 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोज़ी महान रैसलिंग फैमिली समोअन अनोआ'ई परिवार से ताल्लुक रखते थे, जोकि पूर्व WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके थे। रोज़ी पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर सीका के बेटे हैं और रोमन रेंस के बड़े भाई भी हैं। रोज़ी ने रॉ जनरल मैनेजर एरिक बिशफ के एनफॉर्सर (कानून लागू कराने वाले) 3 मिनट वॉर्निंग के रूप में कामयाबी हासिल की, जिसका हिस्सा उमागा भी थे। उन्होंने हरिकेन के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल भी जीते। रोज़ी की पूर्व पत्नी अमैंडा स्काल ने रोज़ी की मौत की खबर फेसबुक पर देते हुए लिखा, "ये बड़े दुख की बात है कि हमारे बच्चों मैडिसन और कोआ को अपने पिता को आखिरी गुडबाय कहना होगा। मैं इस घटना को प्राइवेट रखना चाहती थी, लेकिन अब जानकारी लोगों को पता चल रही है। मैट की 17 अप्रैल को मौत हो गई। उन्हें पता था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता"। "8 साल की कोआ ने कहा, "भगवान के पास सभी के लिए समय होता था, लेकिन मेरे पिता के केस में ऐसा नहीं हुआ"। वो हमेशा हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। मैं सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने रोज़ी को इतना प्यार दिया। वो सभी का सपोर्ट और प्यार पाकर बहुत खुश थे। जब उन्हें सबकी जरुरत थे, उस वक्त उनका साथ देने वालों का शुक्रिया। मेरे और मेरे बच्चों के लिए दुआ कीजिए। रोज़ी का चले जाना रैसलिंग जगत और उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। इस सदमे से उबर पाने उनके परिवार के लिए आसान नहीं होगा। हम उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं।

youtube-cover