WWE: WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के हाथों टूटी द अंडरटेकर (The Undertaker) की ऐतिहासिक स्ट्रीक का लम्हा आज भी इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक है। मगर अब पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक (Ryback) ने खुलासा किया है कि लैसनर के बजाय उनके हाथों अंडरटेकर की स्ट्रीक टूट सकती थी।एक हालिया इंटरव्यू में रायबैक ने बताया कि मेरे जैसे एक नए रेसलर के हाथों स्ट्रीक का टूटना WWE के लिए नुकसानदेह हो सकता था। उन्होंने कहा:"इस संबंध में मुझे लेकर कई अफवाहें सामने आती रहती थीं। मैं जब अपराजित था और मुझे ऐसे ही लोगों का सपोर्ट मिलता रहता, तब रायबैक vs द अंडरटेकर मैच करवाया जाता। मैं एक साल तक हारा नहीं था और अगर उन्होंने स्ट्रीक को मेरे हाथों तोड़ने का फैसला लिया होता तो इस बात की संभावना काफी अधिक होती कि फैंस मुझसे हमेशा के लिए नफरत करने लगते।"2014 के समय रायबैक को WWE में जबरदस्त पुश मिल रहा था और फैंस भी उन्हें जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने 2016 में कंपनी छोड़ने से पहले कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन कभी चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सके।WWE में Brock Lesnar के हाथों स्ट्रीक के टूटने पर Ryback का बयानWrestleMania 30 में बहुत कम लोगों ने Brock Lesnar के हाथों द अंडरटेकर की हार की उम्मीद की थी, लेकिन द बीस्ट द्वारा किए गए इस अविश्वसनीय काम को देख लोग चौंक उठे थे। काफी रेसलिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि उस जीत का लैसनर ने पूरा फायदा उठाया है और रायबैक भी इस बात से सहमत हैं।उन्होंने कहा:"मुझे Brock Lesnar के हाथों स्ट्रीक का अंत होने से कोई दिक्कत नहीं है। ब्रॉक शायद उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक रहे, जिन्हें शायद स्ट्रीक के अंत के बाद ज्यादा नफरत भरी नज़रों से नहीं देखा जाता। मगर यही काम एक नए सुपरस्टार ने किया होता तो इसका परिणाम उलट होता। ब्रॉक पहले ही बड़े सुपरस्टार बन चुके थे और मुझे लगता है कि इस जीत का उन्होंने पूरा फायदा उठाया है।"2000's WWE@2000s_WWE Confirm Or Deny Brock Lesnar was the correct choice to end The Undertaker's WrestleMania undefeated streak.67136❇️ Confirm Or Deny ❇️Brock Lesnar was the correct choice to end The Undertaker's WrestleMania undefeated streak. https://t.co/HPlabaEkCSWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।