WWE WrestleMania XL में Roman Reigns के खिलाफ दिग्गज को मिल सकती है हार, पूर्व चैंपियन ने बताया बड़ा कारण

पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने WrestleMania XL को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने WWE WrestleMania XL को लेकर दिया बड़ा बयान

Cody Rhodes & Roman Reigns: पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक (Ryback) का मानना है कि WWE कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को यह पुश सिर्फ एक और हार देने के लिए दे रही है। उन्होंने यह बात अपने शो रायबैक टीवी (Ryback TV) पर कही है।

रायबैक के विचार हमेशा ही थोड़े हटकर होते हैं। ऐसे में उनका यह कहना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। उन्होंने अपने शो Ryback TV में WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच में होने वाले इस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर कहा,

"अब जब विंस मैकमैहन चले गए हैं या शायद नहीं गए हैं क्योंकि मुख्य पीस तो अब भी मौजूद हैं तो कोई नहीं जानता कि यह कोडी रोड्स को फिर से नीचा दिखाने का प्रयास है। मैं आपको बता रहा हूं, क्योंकि जब तक कोडी इस चैंपियनशिप को जीत नहीं जाते तब तक मैं अपने दिमाग में यह सोचता रहूंगा क्योंकि मैं ऐसी स्थिति से होकर गुजरा हूं। मुझे मालूम है कि वह लोग कितने बुरे हैं। वह आपको सबसे बडे़ स्तर तक ले जाएंगे ताकि फिर आपके साथ अंत में बुरा किया जा सके।"

रायबैक ने आगे कहा,

"मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोडी के मामले में मैं गलत हो जाऊं और वह WrestleMania XL में जीत जाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जीतें और इसका अंत हो तथा इसे सक्सेस स्टोरी बनाया जाए। उनके इतिहास को देखते हुए, और मुझे कुछ जानकारियां हैं, तो यह मौका (रोमन रेंस पर जीत) उनके लिए कोई कमतर नहीं होगा।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की Raw में हुई थी जमकर धुनाई

कोडी रोड्स Raw की शुरुआत में प्रोमो कट कर रहे थे कि तभी द रॉक का थीम सॉन्ग बज उठा था। फैंस इसे लेकर उत्साहित हो गए थे। इस दौरान रॉक ने रोड्स के कानों में कुछ कहा था जिसके बारे में किसी को मालूम नहीं था।

रॉक इसके बाद Raw के अंतिम पलों में नजर आए थे, जहां इन्होंने रोड्स पर अटैक करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने "ममा रोड्स" को चेतावनी दी थी। उन्होंने रोड्स का खून एक बेल्ट पर लगाया था, जिसपर ममा रोड्स लिखा हुआ था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now