"मैं रिटायर होने के बारे में सोच रहा था"- WWE से अचानक रिलीज होने के बाद पूर्व चैंपियन ने बड़ा कदम उठाने का बनाया था मन, किया खुलासा

Ujjaval
WWE में समोआ जो ने दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है
WWE में समोआ जो ने दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है

Samoa Joe: पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) ने हाल ही में ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था लेकिन फिर उन्होंने इस प्लान को कैंसिल कर दिया।

Ad

रैने पकेट के The Sessions पॉडकास्ट पर बात करते हुए 2 बार के पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर बात की और इस बात का खुलासा भी किया कि पहले उन्होंने रिटायर होने का निर्णय लिया था। समोआ ने कहा,

"मैं स्वास्थ्य में दिक्कतों के कारण रिटायर होने को लेकर गंभीरता से सोच रहा था। मैं कंकशन से ठीक हुआ था और उसके प्रभावों का सामना कर रहा था। इसी वजह से रिंग में स्वस्थ होकर वापसी करने की कोशिश कर रहा था। मैं उस शारीरिक स्तर पर पहुंच गया था, जहां मैं थोड़े और समय तक लड़ सकता था और पीछे नहीं हटना चाहता था।"

समोआ जो ने आगे मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि उन्होंने AEW के साथ पैसों के कारण कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। दिग्गज ने कहा,

“उन्होंने मेरे सामने बहुत सारे पैसों का ऑफर रखा और मैंने अपने सभी विचार अलग रख दिए।"
Ad

WWE से पहली बार रिलीज के बाद Samoa Joe को कैसा महसूस हुआ था?

समोआ जो कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स में से एक थे, जिन्हें रिलीज करने के बाद कंपनी ने फिर साइन किया था। इसी पॉडकास्ट पर बात करते हुए जो ने बताया कि पहली बार रिलीज के बाद टॉप मैनेजमेंट ने सोच-विचार किया और ट्रिपल एच ने उन्हें वापस साइन किया। उन्होंने कहा,

“WWE से पहली बार रिलीज होने के बाद मैं शुरुआत में यह बोलने पर मजबूर हो गया कि मैनजेमेंट के दो टॉप सदस्यों के बीच दिक्कतें हैं, लेकिन यह बात कन्फर्म नहीं थी। करियर्स और जिन लोगों के कॉन्ट्रैक्ट उनके पास हैं, वो उन्हें लेकर लड़ाई कर रहे थे। इसी वजह से पहले रिलीज के बाद मुझे शोक मनाने का ज्यादा समय नहीं मिला क्योंकि मुझे कुछ समय बाद फिर साइन कर लिया गया था।"
Ad

समोआ जो को कुछ ही समय बाद दूसरी बार WWE ने रिलीज कर दिया और इस बार यह निर्णय कंपनी के लिए सही था क्योंकि उन्होंने खूब सारा पैसा बचा लिया। पहली बार उन्हें 12 अप्रैल 2021 में रिलीज किया था और दूसरी बार साइन करने के बाद उन्हें 6 जनवरी 2022 को दूसरी रिलीज कर दिया गया। बाद में समोआ जो ने AEW में कदम रखा और अभी वो वहां पर काफी शानदार काम शानदार कर रहे हैं। वो TNT चैंपियन बने थे और अभी भी वो टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications