Roman Reigns: हाल के समय में WWE लगातार नए स्टार्स को पुश कर रहा है, जिस वजह से फैंस एक बार फिर से कंपनी से जुड़ने लगे हैं। हालांकि, पूर्व WWE सुपरस्टार सामु (Samu) का मानना है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वजह से WWE को रेटिंग्स में काफी ज्यादा फायदा हो रहा है।पूर्व WWE सुपरस्टार सामु ने हाल ही में Two Man Power Trip of Wrestling को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की और कहा कि वो इस समय WWE के फेस बन चुके हैं। रोमन रेंस को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि WWE में इस समय हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस हैं। आप ऐसे सुपरस्टार्स को लाना चाहेंगे, जिनपर लोगों का ध्यान जाए। रेसलिंग में कई बार ऐसा होता है कि सब चीज़ें बहुत फ्लैट चल रही होती है, जिस वजह से लोग बोर होने लगते हैं। ऐसे में आपको कमबैक करना होता है।"रेटिंग्स को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"आपको पता है कि रेटिंग्स रोमन रेंस की वजह से आ रही है। वो इस काम को अच्छे से कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि उनके पास काफी ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल है।"पूर्व WWE सुपरस्टार Samu असल में Roman Reigns के कजिन हैंबता दें कि पूर्व WWE सुपरस्टार सामु, रोमन रेंस के कजिन (भाई) हैं। वो WWE प्रोडक्ट को काफी करीब से देख रहे हैं। वो लगातार रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ की स्टोरीलाइन पर नज़र रखे हुए हैं। द ब्लडलाइन इस समय सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3This spot was crazy as hell. Roman Reigns is the Thanos of WWE8800768This spot was crazy as hell. Roman Reigns is the Thanos of WWE https://t.co/rjkNNZUDvGरोमन रेंस को Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। फिलहाल फैंस की निगाह इस मैच पर टिकी हुई है, क्योंकि ये मैच सैमी ज़ेन के होमटाउन में होने वाला है। फैंस को आने वाले समय में इस स्टोरीलाइन में कई दमदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा दोनों ही स्टार्स Elimination Chamber में एक यादगार मैच का भी हिस्सा बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।