Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) की लीडरशिप में द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन कंपनी के आज तक के इतिहास के सबसे डॉमिनेंट ग्रुप में से एक बन गया है। ट्राइबल चीफ के असल जिंदगी के फैमिली मेंबर सामु (Samu) का मानना है कि उनका बेटा लैंस अनोआ'ई (Lance Anoa'i) आगे चलकर रोमन रेंस और अन्य रिश्तेदारों के साथ काम कर सकता है।हाल ही में Two Man Power Trip of Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए सामु ने ब्लडलाइन की कंपनी में सफलता के बारे में बात की थी। इसके अलावा रेसलिंग दिग्गज का मानना है कि वो अपने बेटे को रोमन रेंस और उनके भाइयों (द ब्लडलाइन) के साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इन बच्चों को उनका काम करते हुए देखकर बहुत गर्व होता है। मैं इस बात की उम्मीद कर रहा हूँ कि वो मेरे बेटे को भी जल्द ही शामिल कर लें। लैंस भी बहुत मेहनत कर रहे हैं। वो 5 साल की उम्र से रिंग में लड़ रहे हैं। सभी को अपना मौका मिल चुका है। लैंस अभी भी पीछे है। मैं उनकी बारी आने का इंतजार कर रहा हूँ।"Paul Heyman@HeymanHustleThe flowers on the lei represent the members of the Bloodline. When attached to the vine (or the family itself), the flowers stay fresh, vibrant, alive. When removed from the vine ...617560830 साल के लैंस अभी तक तीन बार WWE रिंग में दिख चुके हैं। उन्हें अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। लैंस ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में अपना आखिरी मैच साल 2019 में लड़ा था, जहां उनका सामना शेन मैकमैहन से हुआ था।मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के The Bloodline फैक्शन में पड़ चुकी है दरारब्लडलाइन ग्रुप जब से बना है, तब से कंपनी में उसका डॉमिनेशन लगातार बढ़ता ही गया है। पिछले दो सालों से चल रहे इस स्टेबल में सैमी ज़ेन ने जुड़कर इसकी स्टोरीलाइन को और भी दिलचस्प बना दिया था। हाल ही में हुए Royal Rumble 2023 में ज़ेन ने रोमन रेंस और ब्लडलाइन को धोखा दिया था। रोमन को एक और झटका तब लगा, जब जे उसो ने सैमी पर हमला करने से इंकार कर दिया और वो सभी को छोड़कर बैकस्टेज चले गए। अभी तक जे उसो के बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है।charley@altmoxx#THEBLOODLINE: when everything’s made to be broken20660WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।