पूर्व WWE Superstar का 30 साल की उम्र में हुआ निधन, रेसलिंग जगत की बड़ी हस्तियों ने जाहिर किया दुख

WWE दिग्गज ट्रिपल एच और सारा ली
WWE दिग्गज ट्रिपल एच और सारा ली

Sara Lee: पूर्व WWE सुपरस्टार सारा ली (Sara Lee) का हाल ही में 30 साल की उम्र में निधन हो गया और सारा की मां ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की खबर दी। इस दुखद खबर को सुनने के बाद रेसलिंग जगत शोक में डूब चुका है। बता दें, सारा करीब 1 साल तक WWE का हिस्सा रह चुकी थीं और वो WWE Tough Enough के छठे सीजन के 13 फाइनलिस्टों में से एक थीं। बता दें, सारा को फैंस द्वारा इस कम्पटीशन के कई विनर्स में से एक चुना गया था।

Heartbroken to hear about the passing of Sara Lee.My heart is with her family, especially her children 💙 https://t.co/x74yLMcmds

सारा को इसके बाद NXT में भेज दिया गया था और वो 16 जनवरी 2016 को इस ब्रांड के एक लाइव इवेंट के दौरान नजर आई थीं जहां उन्होंने हील प्रोमो दिया था। इसके कुछ दिनों बाद 30 जनवरी को एक लाइव इवेंट में उन्होंने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और मैंडी रोज भी इस मैच का हिस्सा थीं।

सारा ली ने WWE के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2016 में लड़ा था जहां उन्होंने लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाकर आलिया & बिली के का सामना किया था। इसके बाद सारा को रिलीज कर दिया गया था और वो इंडीपेंडेट सर्किट में वापस लौट गई थीं। बता दें, सारा 30 दिसंबर 2017 को पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

पूर्व WWE सुपरस्टार सारा ली के निधन को लेकर रेसलिंग सेलिब्रिटीज ने दी प्रतिक्रिया

सारा ली के निधन की खबर सुनने के बाद एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिक फोली जैसे कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया।

This is just awful news. I’m sending my best wishes and a healing prayer to her family and friends. #RIPSaraLee twitter.com/wrestleops/sta…

(यह काफी बुरी खबर है। उनके परिवार और दोस्तों को दुख सहन करने की शक्ति मिले।)

We love you Sara. So heartbreaking. Please keep Cory & their family in your thoughts and prayers 🖤 https://t.co/SXtwhIdmVq

(हम आपसे प्यार करते हैं सारा। यह काफी दुखद है। कृप्या कोरी और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।)

This is heartbreakingly tragic. Sending love to her family. Very sweet human who I got the pleasure to know and work with. 💔 RIP Sara Lee https://t.co/bGZ9FZNnXj

(यह काफी बुरा है। उनके परिवार को प्यार भेज रही हूं। वो काफी अच्छी इंसान थीं और मुझे उन्हें जानने और उनके साथ काम करने का मौका मिला।)

If you’re in a position to help,Please review this link.We’re all coming together to do what we can.gofund.me/9dea2484

(अगर आप मदद करने की पोजिशन में हैं तो इस लिंक को जरूर रिव्यू करें। हमलोग एक साथ आकर मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment