Sasha Banks aka Mercedes Mone: पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Banks aka Mercedes Mone) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया लेकिन मई 2022 में उन्होंने प्रमोशन को अलविदा कह दिया। बाद में उन्होंने NJPW में कदम रखा। अब साशा ने WWE से जाने के कारण को लेकर बात की। The Kick Rocks पॉडकास्ट पर बात करते हुए मर्सेडीज़ मोने ने बताया कि उन्होंने WWE में चीज़ों के खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया और उन्हें इसपर गर्व है। उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए कहा, “मेरे मन ने कहा कि मुझे खुद के लिए खड़ा होना पड़ेगा। यह (WWE छोड़ना) मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन वहां रेसलिंग की। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल निर्णय रहा और मुझे इसपर गर्व भी है। मैं अभी अपने जीवन के सबसे अच्छे वर्जन के साथ यहां हूं और मुझे वो सबकुछ मिल रहा है, जो मुझे चाहिए था। उस पल ने मेरे जीवन को बदल दिया और मैं इस चीज़ के लिए शुक्रगुजार हूं।"मर्सेडीज़ मोने ने आगे कहा,"मुझे ट्रिनिटी फाटू (नेओमी) और खुद पर गर्व है। मैंने उस स्थिति को एक CEO और बॉस की तरह हैंडल किया। WWE के लिए मैं अच्छी चीज़ें ही बोलना चाहूंगी। उन्होंने मुझे जो करियर दिया, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझे वो जीवन दिया, जिसके मैं सपने देखती थीं।" View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE सुपरस्टार मर्सेडीज़ मोने ने AEW में डेब्यू के दिए संकेतAEW Dynamite का एक खास एपिसोड जल्द ही बॉस्टन में होने वाला है और यह मर्सेडीज़ मोने का होमटाउन है। AEW ने कई संकेत दे दिए हैं कि शो में मोने का डेब्यू होने वाला है। मोने ने भी इसके हिंट देते हुए कहा,“मैं पैसों और बिजनेस के मामले में कुछ बड़े कदम उठा रही हूं। मुझे आखिर रेसलिंग में अपना घर मिल गया है। यह सफर रोचक रहने वाला है और मैं पैसों के मामले में इस बड़े कदम के लिए उत्साहित हूं।”WWE या NJPW में वापसी की संभावना पर उन्होंने कहा,“रेसलिंग में कई जगहों पर मेरा काम अभी बाकी है।" View this post on Instagram Instagram Post