'मैं इतिहास रचना चाहती थी' - WWE के पूर्व चैंपियन ने कंपनी छोड़ने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

sasha banks leaving wwe comment
पूर्व चैंपियन ने WWE छोड़ने को लेकर बयान दिया

WWE: WWE में साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने करीब एक दशक तक काम किया। उन्हें कंपनी में आखिरी बार मई 2022 में देखा गया था, वहीं उन्होंने जनवरी 2023 में NJPW डेब्यू कर सबको चौंका दिया था जहां उन्हें मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) नाम से जाना जाता है। अब उन्होंने कंपनी छोड़ने के बड़े फैसले पर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पूर्व Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन ने NJPW को जॉइन करने को लेकर कहा:

"काफी संख्या में प्रोफेशनल रेसलर्स का सबसे बड़ा लक्ष्य WWE में प्रवेश पाना होता है। मैंने भी ऐसा ही सोचा था और वहां जगह बनाने में सफलता पाई। मैंने ऐसा किया, लेकिन मैं इतिहास रचना चाहती थी और ऐसा करने के लिए मुझे जापान सबसे सही जगह लगी। जापान में विमेंस रेसलिंग का लेवल बहुत ऊंचा है और मैं NJPW में आकर नए मानक तय करना चाहती थी।"

आपको याद दिला दें कि जनवरी 2023 में हुए Wrestle Kingdom 17 में उन्होंने अपना NJPW डेब्यू किया था और उसके एक महीने बाद काइरी को हराकर अपने करियर में पहली बार नई IWGP विमेंस चैंपियन भी बनीं।

साशा बैंक्स की WWE में टैग टीम पार्टनर रहीं नेओमी का क्या भविष्य है?

साशा बैंक्स अपना इन-रिंग रिटर्न कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक WWE में उनकी टैग टीम पार्टनर रहीं नेओमी ने अपने भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। नेओमी की पूर्व टैग टीम पार्टनर, कैमरन व्यक्तिगत तौर पर उनसे जुड़ी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन के फ्यूचर पर बात करते हुए कहा:

"नेओमी इस समय कंधे की चोट से उबर रही हैं। मैं चाहती हूं कि अपने भविष्य को लेकर वो जवाब खुद दें। मैं इतना जानती हूं कि वो कंधे की चोट से जूझ रही हैं। मुझे उनपर बहुत गर्व है और वो मेरे लिए एक बहन की तरह हैं। नेओमी कैसा महसूस कर रही हैं, इसका जवाब वो खुद दें तो बेहतर होगा। मैं उम्मीद करती हूं कि वो कंधे की चोट से जल्दी उबर जाएंगी और फ्यूचर को लेकर सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications