पूर्व WWE Superstar को मिल सकता है Marvel मूवी में अहम किरदार, Backlash 2023 में बवाल मचाने वाला रेसलर भी बनेगा सुपरहीरो

bad bunny sasha banks marvel movie
पूर्व WWE सुपरस्टार को मिल सकता है फिल्म में अहम किरदार

WWE: साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने साल 2022 में WWE छोड़ दी थी और अब उन्हें मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) के नाम से जाना जाता है। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोने बहुत जल्द स्पाइडर मैन सीरीज से जुड़ी फिल्म, El Muerto में नज़र आ सकती हैं, जिसमें बैड बनी (Bad Bunny) भी एक खास किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

Ad

Hollywood Reporter की रिपोर्ट के अनुसार Sony नेटवर्क द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट को 2024 से हटाने के बावजूद मोने को El Muerto में किरदार देने पर विचार कर रही है। उनके अलावा इस फिल्म में बैड बनी भी बड़ा किरदार निभाते नज़र आएंगे। एक ऐसा लूचाडोर जिसके पास सुपरपावर्स होंगी।

इसके अलावा मारविन जोन्स III को टूम्बस्टोन का किरदार देने पर विचार किया जा रहा है। Sony द्वारा अगले साल रिलीज़ डेट को हटाने का एक बड़ा कारण बैड बनी का टूर शेड्यूल है। इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म को कब रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन फिलहाल के लिए इसकी तारीख आगे स्थगित कर दी गई है।

youtube-cover
Ad

आपको याद दिला दें कि NJPW Resurgence में विलो नाइटिंगेल के खिलाफ मैच में मोने को टखने में चोट आई थी, जिसमें सबसे पहला स्ट्रॉन्ग विमेंस टाइटल दांव पर लगा था। बुकिंग के अनुसार मोने को विजेता बनना था, लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

El Muerto में काम करने को लेकर उत्साहित हैं WWE के सेलिब्रिटी स्टार Bad Bunny

बैड बनी ने फिल्म के लिए कास्ट किए जाने से पहले ही इसमें काम करने की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने पिछले साल GQ मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में बताया:

"मैं रेसलिंग देखते हुए बड़ा हुआ हूं। ये किरदार मेरे लिए परफेक्ट है और जानता हूं कि El Muerto एक सफल फिल्म बनने वाली है। मैं एक Marvel फैन रहा हूं और अब एक Marvel मूवी का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है।"

youtube-cover
Ad

बैड बनी ने आखिरी मैच WWE Backlash 2023 में लड़ा था, जहां उन्होंने LWO की मदद से स्ट्रीट फाइट में डेमियन प्रीस्ट को हराने में सफलता पाई थी। इस मैच में एक अन्य प्यूर्टो रिकन रेसलर कार्लिटो ने भी वापसी कर धमाल मचाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications