WWE छोड़ने वाले फेमस Superstar ने पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच किया टीज़, जल्द होगा बड़ा मुकाबला? 

साशा बैंक्स को WWE छोड़े काफी समय हो चुका है
साशा बैंक्स को WWE छोड़े काफी समय हो चुका है

Sasha Banks vs Kairi Sane: कई महीने पहले WWE छोड़ने वाली साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन कायरी सेन (Kairi Sane) के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए। बता दें, कायरी सेन ने दो साल पहले WWE में अपना आखिरी मैच लड़ने के बाद साल 2021 में कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने हाल ही में STARDOM के लिए कई मैच लड़े और वो WWE में किए गए काम को लेकर समय-समय पर ट्वीट करती रहती हैं।

बता दें, साशा बैंक्स ने हाल ही में ट्विटर यूजर द्वारा बनाए गए एक मैच ग्राफिक को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इस पिक्चर में साशा बैंक्स के साथ कायरी सेन नजर आ रही हैं और साशा ने इसे रोचक बताया है। जल्द ही, यह स्टोरी वायरल हो गई और कायरी सेन ने इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। कायरी सेन ने यह पोस्ट करते हुए इमोजी के जरिए हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया। यह देखना रोचक होगा कि फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने का मौका मिलेगा या नहीं।

WWE फैंस ने साशा बैंक्स vs कायरी सेन मैच टीज़ किए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

कई फैंस कायरी सेन vs साशा बैंक्स का मैच टीज़ किए जाने के बाद हैरान रह गए हैं और कुछ फैंस का मानना है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।

WWE में कायरी सेन और साशा बैंक्स के बीच केवल एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यह मैच 6 जून 2020 को Raw के एक एपिसोड में हुआ था और इस मैच का अंत DQ के जरिए हुआ था। बता दें, साशा बैंक्स ने पिछले साल कायरी सेन के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें WWE में वापसी करने को कहा था लेकिन कायरी की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है।

34 वर्षीय कायरी सेन WWE में बिताए अपने समय के बारे में बात कर चुकी हैं और उन्होंने कहा था-

" मैंने वहां काफी अच्छा समय बिताया था। मैंने काफी समय रोते हुए बिताया था। सभी के सामने नहीं बल्कि मैं घर जाने के बाद अकेले में रोती थी। मैंने NXT में माइक्रोफोन क्लास में काफी प्रैक्टिस की थी लेकिन परफॉर्मेंस के वक्त सही तरह से इंग्लिश नहीं बोल पाती थी, और मैं काफी निराश थी और रो रही थी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment