पूर्व WWE Superstar ने John Cena और The Rock के लेवल पर पहुंचने की जताई इच्छा, खुद की तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना के लेवल पर जाने की इच्छा जताई
पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना के लेवल पर जाने की इच्छा जताई

Sasha Banks aka Mercedes Moné: पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ़ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Banks aka Mercedes Moné) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) के लेवल पर जाने की इच्छा जताई है। मोने हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उन्होंने दावा करते हुए खुद को सबसे सर्वश्रेष्ठ बताने की कोशिश की है। आपको बता दें कि मोने इस समय NJPW में काम कर रही हैं।

Ad

Sports Illustrated को मर्सेडीज़ मोने ने अपना इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने खुद को सबसे बड़ी विमेंस रेसलर बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो जॉन सीना और द रॉक जैसे दिग्गज रेसलर्स की लिस्ट में खुद को शामिल करना चाहती हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार ने खुद की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"मैं सबसे महान विमेंस रेसलर नहीं हूँ, मैं सबसे महान रेसलर हूँ। लोग जॉन सीना, द रॉक या कैनी ओमेगा का नाम सोचते हैं, इस लिस्ट में जब तक मर्सेडीज़ मोने (साशा बैंक्स) का नाम लोगों द्वारा नहीं सोचा जाएगा, तब तक मैं रुकने वाली नहीं हूँ।"
Ad

WWE दिग्गज John Cena की तरह ही Sasha Banks ने जबरदस्त सफलता हासिल की है

साशा बैंक्स ने WWE में सालों तक काम किया। उन्होंने NXT में पहले शानदार तरीके से सफलता हासिल की। बाद में मेन रोस्टर पर भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। अपने WWE रन के दौरान वो Raw, SmackDown और विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहीं। इसके अलावा बैंक्स ने WrestleMania 37 की नाईट 1 को मेन इवेंट भी किया था।

WWE के साथ क्रिएटिव निर्णय को लेकर असहमति के बाद साशा बैंक्स और नेओमी पिछले साल मई में कंपनी से चले गए थे। इसके बाद साशा बैंक्स ने अपनी डील को खत्म होने दिया। साल 2023 की शुरुआत में बैंक्स ने मर्सेडीज़ मोने नाम से NJPW में डेब्यू किया और उनका रन फैंस को बहुत पसंद आया है। उन्होंने फरवरी 2023 में कायरी को हराकर IWGP विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बैंक्स को WWE से जाने के बाद भी जबरदस्त सफलता मिल रही है। बैंक्स खुद को अलग लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं और ऐसे में देखना होगा कि उन्हें सफलता मिलती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications