'अगर रियल फाइट हो तो मैं...'- पूर्व WWE Superstar ने Roman Reigns के मौजूदा दुश्मन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
पूर्व WWE सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Cody Rhodes: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) फेस सुपरस्टार के रूप में अच्छा काम कर रहे है। अब पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने कोडी रोड्स को लेकर बड़ी बात कही है।

मॉर्गन ने WWE में साल 2003 से 2005 तक काम किया था। तीन साल कंपनी में उनके शानदार रहे। इसके अगले 14 साल तक उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट और TNA में काम किया था। साल 2019 में उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। मैट मॉर्गन ने कुछ समय पहले कहा था कि वो कोडी रोड्स के बहुत बड़े फैन हैं। Gigantic Pop पॉडकास्ट पर अब उन्होंने कोडी को लेकर कुछ चौंंकाने वाली बातें कहीं है। मॉर्गन ने कहा,

मेरा पड़ोसी, उसका नाम जेडन हैं। वो केवल 10 साल के हैं। नहीं, वो 12 साल के हैं। वह हमेशा आते हैं और कहते हैं कि क्या आप उन्हें हरा सकते हैं...वो हमेशा कोडी रोड्स के बारे में कहते हैं। मैंने उससे कहा कि मुझे कोडी पसंद है लेकिन मैं उन्हें नहीं हरा सकता हूं। मैं ये इसलिए कहता हूं, ताकि वो कोडी से ज्यादा प्यार कर सके।

उन्होंने आगे कहा,

जाहिर तौर पर अगर रियल फाइट हो, तो मैं कोडी को जमीन पर गिरा दूंगा। वो एक फैन हैं और मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं उसके लिए गड़बड़ नहीं करना चाहता हूं। मैं ऐसा ही हूं। मुझे लगता है कि कोडी बेस्ट हैं। यहीं मैं उनसे (नन्हे फैन) कहता हूं।

youtube-cover

क्या WWE WrestleMania 40 में चैंपियन बन पाएंगे कोडी रोड्स?

WrestleMania 40 में कोडी रोड्स इस बार तगड़े एक्शन में नज़र आएंगे। नाईट 1 में उनका और सैथ रॉलिंस का मुकाबला द रॉक और रोमन रेंस के साथ होगा। इस टैग टीम मैच में बहुत मजा फैंस को आएगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज भी प्लान जरूर किया होगा।

नाईट 2 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले साल मेनिया में भी कोडी और रोमन के बीच मुकाबला हुआ था। कोडी उस मुकाबले को जीतने में नाकाम रहे थे। इस साल कोडी के पास चैंपियनशिप हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। देखना होगा कि वो रोमन की बादशाहत खत्म कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now