Create

पूर्व WWE सुपरस्टार ने गैस स्टेशन पर एक बड़ी लूट को नाकाम किया

Ankit

प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक पूर्व WWE सुपरस्टार शैड गैसपार्ड ने फ्लोरिडा के गैस स्टेशन पर चोरी की वारदात होने से रोकी। इस वारदात में शैड एक असल जिंदगी के हीरो साबित हुए। प्रो-रैसलिंग शीट को शैड ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार वहां सब कुछ हुआ, उनके मुताबिक वो और उनके पार्टनर क्रिम टाइम एक गैस स्टेशन पर अपने रैसलिंग शो के बाद कुछ ड्रिंक्स के लिए रुके थे जब ये घटना घटी। जब वो ड्रिंक्स के लिए अंदर गए थे तो अचानक एक आदमी ने गंदे तरीके से उन्हें उसके लिए बीयर लेने को कहा, जिसके जवाब में शैड ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन अंजान आदमी ने बंदूक उनके सामने रख दी। "शैड ने कहा कि मैं उस आदमी को रोकने की कोशिश में लग गया था, तभी उसने कहा कि वो सिर्फ इस जगह को लूटना चाहता है, हालांकि मैंने जल्द ही अंजान आदमी से बंदूक छिनी और कैशियर के पास फैंकी ,लेकिन उसने लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वो आदमी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था तभी मैंने उसका सिर दरवाजे पर जोर से मारा। जिसके बाद सभी लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद उसे उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उस आदमी के पास और कोई हथियार नहीं मिला, और जो बंदूक उसके पास पहले से थी वो सिर्फ एक एयर गन थी।" "शैड का कहना है कि मुझे हमेशा लगा रहा था कि वो एक असली बंदूक थी और मैं किसी को चोटिल नहीं देखना चाहते था। मेरे अंदर सिर्फ ये चल रहा था कि मैं कैसे अपने बेटे के पास घर जाउंगा।" खैर, इस पूर्व सुपरस्टार ने अपने करियर में कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपने पार्टनर के साथ इस घटना के बाद अलग मुकाम हासिल किया।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment