पूर्व WWE Superstar ने Vince McMahon पर साधा निशाना, दिया चौंकाने वाला बयान 

 पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन हमेशा से ही अपनी बुकिंग को लेकर विवादों में रहे हैं
Vince McMahon को लेकर पूर्व WWE सुपरस्टार ने क्या कहा?

WWE: पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) हमेशा से ही स्टार्स की बुकिंग को लेकर फैंस के निशाने पर रहते हैं। कई रेसलिंग दिग्गज का मानना है कि वो हमेशा ही WWE के होमटैलेंट को ही पुश करते थे। इसी कड़ी में NWA चैंपियन EC3 ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इसी वजह से विंस ने कभी भी द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) को बड़ा पुश नहीं दिया।

Ad

हाल में ही NWA चैंपियन EC3 और पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने The Wrestling Outlaws शो में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने द वाइकिंग रेडर्स को लेकर बात की। इस दौरान ECW ने कहा,

"विंस मैकमैहन कभी भी इस आईडिया के साथ नहीं आए थे। इसी वजह से वो कभी भी इस वाइकिंग कल्चर से नहीं जुड़ पाए। द अंडरटेकर, उनका खुद का आईडिया था और वो इस कैरेक्टर को समझते थे।

youtube-cover
Ad

WWE में बुकिंग को लेकर सवाल उठाते हुए EC3 ने आगे कहा,

'मुझे लगता है कि हमने इस बारें में बात की है। मुझे ये समझ में नहीं आता है कि अगर आप इन स्टार्स को इतना ज्यादा पैसा दे रहे हो तो आपको उन्हें आगे भी बढ़ाना चाहिए। इससे बिजनेस को भी फायदा होगा, लेकिन उनकी सोच ही खराब है। वो खुद को भगवान की तरह समझते हैं। उन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खेलना पसंद हैं और ये बहुत खतरनाक है। किड्स, हमेशा अपने ड्रीम्स के लिए वर्क करो।"

WWE ने लगातार बदले हैं The Viking Raiders के नाम

NXT में द वाइकिंग रेडर्स का नाम द वॉर रेडर्स था। उनकी ओरिजिनल टैग टीम का नाम भी यही था, लेकिन WWE में मेन रोस्टर ज्वाइन करने के बाद उनके नाम में बदलाव किया था। उनका नाम बदलकर द वाइकिंग रेडर्स रख दिया था। इस नेम चेंज से फैंस ज्यादा खुश नहीं थे, इसके बाद WWE ने फिर से उनके नाम में बदलाव किया था और अब ये एरिक और आईवार के नाम से जाने जाते हैं। बता दें कि द वाइकिंग रेडर्स के एरिक इस समय चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह ये टैग टीम इस समय लाइव टीवी प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बन रही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications