The Undertaker: WWE के इतिहास में ऐसे कई लम्हे देखने को मिलते रहे हैं, जहां रेसलर्स की जान जाते-जाते बची थी। कुछ ऐसा ही 4 जुलाई, 2005 के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में हुआ, जहां ब्लू मीनी (Blue Meanie) ने JBL को हराया था। इस मैच को स्टीवी रिचर्ड्स (Stevie Richards) के इंटरफेरेंस के लिए जाना जाता है, जिन्होंने चेयरशॉट लगाकर JBL को लहूलुहान कर दिया था। अब रिचर्ड्स ने उस लम्हे पर चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है।
स्टीवी रिचर्ड्स हाल ही में Wrestling Shoot Interviews पर नज़र आए, जहां उन्होंने बताया कि उस मैच के बाद The Undertaker ने उन्हें कन्फ्रंट किया था। उन्होंने बताया:
"वो मेरे पास आए और कहा, 'मुझे आपसे कुछ बात करनी है।' वो गुस्से में नहीं थे, लेकिन उन्होंने कहा, 'हमारे रोस्टर में अभी रेसलर्स की काफी कमी है और किसी के चोटिल होने से हमारी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। जो तुमने रिंग में किया, उसके बाद हमारे पास एक रेसलर कम हो जाएगा।' मैंने अंडरटेकर से कहा, 'मैं कसम खाता हूं कि मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। मैं उनके बैकस्टेज आने का इंतज़ार कर रहा हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि वो ठीक हैं। वो यहां आकर मुझे पंच लगाएं या पीटें, मैं यहीं खड़ा रहूंगा।'"
WWE में लॉकर रूम के लीडर हुआ करते थे The Undertaker
The Undertaker लंबे समय तक रोस्टर के सबसे सम्मानित रेसलर्स में से एक बने रहे। JBL और द ब्लू मीनी मैच में जो कुछ हुआ, उसके बाद टेकर नहीं चाहते थे JBL चोट के कारण इन-रिंग कम्पटीशन से दूर हो जाएं।
ये अच्छी बात रही कि JBL को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वो करीब 20 दिनों बाद ही रिंग में मैच लड़ने के लिए वापस आ गए थे। उन्होंने जुलाई 2005 में हुए The Great American Bash में बतिस्ता को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया, जिसमें उन्हें DQ से जीत मिली थी। हालांकि JBL अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने कई बार हार्डकोर रेसलिंग एक्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।