Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस हफ्ते WWE SmackDown में वापसी की, जहां उन्होंने द उसोज़ (The Usos) की सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार पर नाराजगी जताई। अब पूर्व WWE सुपरस्टार समर रे (Summer Rae) ने ट्राइबल चीफ के प्रोमो की तारीफ की है।समर रे ने ट्वीट के जरिए Roman Reigns की तारीफ में लिखा:"ये प्रोमो शानदार रहा और मैं उनके धमाकेदार टैग टीम मैच को देखने को लेकर उत्साहित हूं। पॉल हेमन का काम भी बहुत शानदार रहता है। उन्हें पूरे सैगमेंट के दौरान पीछे खड़े देखना बहुत यादगार लम्हा रहा। वो रिंग में मौजूद हर एक रेसलर को मजबूत दिखाने का काम कर रहे थे। वो अपने काम में बहुत अच्छे हैं।"Summer Rae@DanielleMoinetDamn…..that’s good 🏼🏼🏼Touche Touche can’t wait to see that tag match. Also, Heyman is the mf’ing goat. Just watching him in the back of the segment the WHOLE time he is on. Putting every single person in that ring over. The smallest mannerisms even. He’s too good 20422Damn…..that’s good 👏🏼👏🏼👏🏼Touche Touche can’t wait to see that tag match. Also, Heyman is the mf’ing goat. Just watching him in the back of the segment the WHOLE time he is on. Putting every single person in that ring over. The smallest mannerisms even. He’s too good 🐐🐐आपको याद दिला दें कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच से पूर्व द उसोज़ ने अपनी जीत रोमन को समर्पित करने की बात कही थी, लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर पाए। इससे ट्राइबल चीफ नाराज दिखाई दिए, वहीं हेमन ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम Night of Champions 2023 में ज़ेन और ओवेंस को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेगी।WWE में अन्य टाइटल्स को भी जीतना चाहते हैं Roman ReignsDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoRoman Reigns about to set the USOS straight. They in troubleeeeee!! #Smackdown14722Roman Reigns about to set the USOS straight. They in troubleeeeee!! #Smackdown https://t.co/89KIEhrwP3Roman Reigns ने 3 साल पहले Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था, वहीं WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की। अब उनके पास Night of Champions 2023 में सोलो सिकोआ के साथ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बनने का भी मौका होगा।इन दिनों द ब्लडलाइन मेंबर्स के संबंधों में खटास पड़ती देखी गई है। यहां तक कि SmackDown में जिमी उसो, ट्राइबल चीफ पर अटैक करने वाले थे लेकिन जे उसो ने उन्हें रोक लिया। इतिहास गवाह रहा है कि फैक्शंस का कभी ना कभी अंत जरूर होता है, इसलिए ब्लडलाइन का भी टूटना निश्चित है। ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस सुपरस्टार के हाथों इस टीम का अंत होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।