'मुझे रेसलिंग की याद आती है'- 39 साल के पूर्व WWE Superstar ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

Summer Rae: पूर्व WWE सुपरस्टार समर रे (Summer Rae) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह रेसलिंग को मिस करती हैं और एक नई भूमिका निभाकर बिजनेस में वापसी करना चाहती हैं। उन्होंने बहुत जल्द वापसी के संकेत भी दिए।

Ad

समर रे को साल 2017 में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। और 21 जनवरी, 2022 को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एक गेस्ट के रूप में उनकी टेलीविजन पर वापसी हुई। वह उन 30 विमेंस में से थीं जिन्होंने उस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्हें नटालिया ने एलिमिनेट किया था। रोंडा राउजी ने इस मुकाबले को जीता था।

हाल ही में Insight with Chris Van Vliet में उपस्थिति के दौरान समर रे ने कहा कि वह रेसलिंग को मिस करती हैं लेकिन वर्तमान में चोट से जूझ रही हैं और प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं।

मुझे रेसलिंग की याद आती है। मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं करूंगी, मेरी गर्दन में कशेरुका पर एक हड्डी का उभार है और मुझे थोरेसिक आउटलेट सिंड्रोम है। इसलिए, मैं अच्छा कर रही हूं लेकिन मेरी चोट के अंत के बाद ही कुछ सोचा जाएगा। मैं वास्तव में रेसलिंग के लिए अभी दरवाजे नहीं खोल सकती। यह मेरे लिए थोड़ा डरावना है। इसलिए मेरे लिए, मुझे स्टोरी कहने की याद आती है। मैं लगातार अपने विचार लिखती हूं और पिच करती हूं, पसंद करती हूं।

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ समर रे का हुआ था मजेदार सैगमेंट

इस साल की शुरूआत में भी समर रे चर्चा में आईं थी। WWE दिग्गज रोमन रेंस के साथ उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इस पर रे ने भी तीन शब्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

दरअसल साल 2012 में रोमन रेंस और समर रे का एक शानदार सैगमेंट हुआ था। उस समय रोमन रेंस को रोमन लीकी के नाम से जाना जाता था। उस सैगमेंट में रोमन के गाल पर रे ने किस किया था। ये वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। रे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था "Never forget, Leakee"।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications