WWE के पूर्व चैंपियन ने टोटल डीवाज में दस्तक देने पर बोला

WWE टैग टीम के पूर्व चैंपियन जस्टिन गेब्रियल हाल ही में पैनकेक्स और पावरस्लैम के शो पर नजर आए और यहां उन्होंने कुछ विषयों पर चर्चा की। इन्टरव्यू के दौरान, गेब्रियल ने खासतौर से टोटल डीवाज, जो-जो के साथ संबंध और दोनों के ऑनस्क्रीन ब्रेक-अप के ऊपर बातचीत की। जस्टिन गेब्रियल जून 2010 में WWE के मुख्य रोस्टर रॉ के नेक्सस का हिस्सा बने और उसमें फूट डालकर सब कुछ बर्बाद कर दिया। जिसके बाद नेक्सस खत्म हो गई। जनवरी 2015 में रिलीज होने तक गैब्रियल मिड कार्ड के आसपास घुमाते रहे। टोटल डीवाज एक WWE निर्मित रियलिटी शो है जिसका प्रीमियर जुलाई 2013 में हुआ था। यह शो महिला रैसलरस की रिंग के बाहर उनके संबंध पर फोक्स करता है और इसी के तर्ज पर टोटल बेलाज शो को शुरू किया गया है । टोटल डीवाज की वजह से 2013 में जो-जो ने WWE को साइन किया। वह अब रॉ में रिंग एनाउंसर का काम करती हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

इन्टरव्यू के दौरान, गैब्रियल ने कहा कि जब दोनों ने एक दूसरे के साथ डेटिंग की शुरुआत की तो उन्हें जो-जो की उम्र के बारे में जानकारी नहीं थी । 11 साल की उम्र का अंतर डरवॉल्फ को बहुत जल्द ज्यादा लगने लगा और उन्होंने इस रिश्ते को समाप्त करने का फैसला कर लिया । शो के निर्माता को जब उन्होंने इसकी सुचना दी तो उन्होंने उनसे कहा कि यह ब्रेक-अप टीवी पर दिखाया जाना था, और जिस तरह से यह पूरा वाक्या हुआ इसको लेकर गैब्रियल काफी नाखुश थे । " मुझे सुपर वुमैनाइजिंग हील की तरह दिखाया , मुझे बुरा दिखाने के लिए उन्होंने सब कुछ एडिट किया। जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं हुआ । गैब्रियल ने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि यह रियल्टी शो बनावटी है तो वह इस शो का हिस्सा बना नहीं रहना चाहते थे । गैब्रियल इस वक्त लूचा अंडरग्राउंड को प्रमोट कर रहे है, जबकि टॉटल डिवाज का सातवां सीजन एक नंवबर को टीवी पर आने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications