Sami Zayn & Roman Reigns: WWE फैंस को स्मैकडाउन (SmackDown) शो में कई यादगार पल देखने को मिले। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना टाइटल एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।इस मैच से पहले पूर्व WWE सुपरस्टार सिल्वेन ग्रेनियर (Sylvain Grenier) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्या इस मैच में सैमी जेन जीत हासिल कर पाएंगे, या नहीं। हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार सिल्वेन ग्रेनियर ने Cafe de Rene पॉडकास्ट पर सैमी ज़ेन की जीत के चांस को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा,"मैं इसे कुछ साल पहले के डेनियल ब्रायन के मोमेंट की तरह नहीं बनाना चाहूंगा। वो इस समय उसी तरह की पोजीशन में भी हैं, लेकिन जब ये टर्न हो गया है, तो मैं इसे एक WrestleMania मोमेंट बनाना चाहूंगा, Elimination Chamber मोमेंट नहीं। आप इसे एक WrestleMania मोमेंट बना सकते हैं। इसके लिए कई बार सिर्फ मैच की ही जरूरत नहीं होती है। वो रोमन रेंस के मैच में आकर कोडी की मदद कर सकते हैं और इसी वजह से रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ सकता है। आप ऐसा कुछ भी कर सकते हैं।"Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER”133381471This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER” https://t.co/MPCnv2Tzcpअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के लिए स्टोरीलाइन अब निजी हो गई हैउन्होंने आगे इस स्टोरीलाइन को लेकर बात करते हुए कहा,"आपको क्या लगता है कि ये स्टोरीलाइन सिर्फ एक बेल्ट के लिए है? मुझे ऐसा नहीं लगता है। मुझे लगता है कि अब ये पर्सनल हो गया है। मैं सैमी ज़ेन के लिए दुआ करूंगा, क्योंकि अगर वो मॉन्ट्रियल में जीत गए, तो लोग खुशी से पागल हो जाएंगे। हालांकि, अगर चैंपियन अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे, तो उन्हें बहुत ज्यादा हेट का सामना करना पड़ेगा। ये वो चीज़ है, जो WWE चाहता है क्योंकि रेंस हील हैं और वो इस हीट को ट्राइबल चीफ पर रखना चाहते हैं।"बता दें कि Smackdown में सैमी ज़ेन ने एक बार फिर से रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद ही दोनों स्टार्स का मैच बुक हुआ है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है, क्योंकि फैंस की निगाह इसी मैच पर टिकी हुई हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।