AEW में पूर्व WWE Superstar ने डेब्यू करके मचाया बवाल, मौजूदा चैंपियन को कंफ्रंट करके जीता फैंस का दिल

Ujjaval
AEW Dynamite में हुआ धमाकेदार डेब्यू
AEW Dynamite में हुआ धमाकेदार डेब्यू

Taya Valkyrie: AEW Dynamite के एपिसोड में पूर्व WWE सुपरस्टार टाया वैलकिरी (Taya Valkyrie) का डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने आकर मौजूदा TBS चैंपियन को कंफ्रंट करते हुए बवाल मचाया। बाद में कंपनी के मालिक टोनी खान (Tony Khan) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बताया कि वैलकिरी ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

जेड कार्गिल ने अपनी TBS चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था और उन्होंने यहां कनाडा की सबसे अच्छी फीमेल रेसलर को उनका सामना करने के लिए बुलाया। उनके ओपन चैलेंज का जवाब कनाडा की इंडिपेंडेंट रेसलर निकोल मैथ्यूज ने दिया। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और कार्गिल का डॉमिनेशन देखने को मिला।

उन्होंने मैच के अंत में निकोल पर अपना फिनिशर जेडेड लगाया और पिन करके जीत हासिल की टाइटल रिटेन रखने के बाद रैने पकेट ने उनका इंटरव्यू लिया। इसी बीच उन्होंने सवाल किया कि क्या कनाडा के पास सिर्फ मैथ्यूज ही बड़ा विकल्प थीं। इसके तुरंत बाद टाया वैलकिरी का डेब्यू देखने को मिला और उन्होंने आकर जेड कार्गिल को कंफ्रंट किया। साथ ही लायला ग्रे पर हमला कर दिया। उन्होंने AEW में डेब्यू करके फैंस का दिल जीता और उन्हें खुश कर दिया।

पूर्व WWE सुपरस्टार टाया वैलकिरी आधिकारिक तौर पर AEW का हिस्सा बनीं, बड़े मैच का भी हुआ ऐलान

😭😭😭 thank you….welcome to la Era de la WERA LOCA @AEW twitter.com/tonykhan/statu…

AEW के मालिक टोनी खान ने बाद में ट्वीट करते हुए बताया कि टाया वैलकिरी ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके पहले उन्होंने WWE के NXT ब्रांड में फ्रैंकी मोनेट नाम से काम किया था। हालांकि, उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद से उन्होंने लगातार Impact Wrestling और इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।

साथ ही AEW ने बाद में यह भी ऐलान किया कि टाया वैलकिरी का Rampage के अगले एपिसोड में इन-रिंग डेब्यू देखने को मिलेगा। उनका मैच शायद जेड कार्गिल से थोड़े समय बाद होगा। अभी AEW उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में बिल्ड करने की कोशिश करेगा। बाद में उनका किसी बड़े शो या प्रीमियम लाइव इवेंट में कार्गिल से चैंपियनशिप मैच तय हो सकता है। कार्गिल की लंबे समय से जीत की स्ट्रीक जारी है और टाया इसका अंत करने का दम रखती हैं।

Hobbs vs Fenix2point0 vs Bollywood BoyzTaya Valkyrie in-ring debutRAMPAGE LOOKING GOOD. https://t.co/qKlBejaZve

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment