पूर्व WWE Superstar गंभीर मामले में लगे चोरी के आरोप के बाद जेल से छूटे, खास वीडियो आया सामने

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर

Ted deBiase Jr: पूर्व WWE सुपरस्टार टेड डीबियासी जूनियर (Ted deBiase Jr) को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल टेड के ऊपर जरूरतमंद परिवारों के लिए बनाई गई निधि से लाखों डॉलर की चोरी का आरोप लगा था। उन्हें जेल हुई थी लेकिन अब बेल मिल गई है।

आपको बता दें जरूरतमंद परिवार के लिए बनाई गई निधि में करीब 20 मिलियन डॉलर की हेराफेरी के लिए मानव सेवा विभाग ने पिछले साल मई में टेड और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। कुछ दिन पहले खबर सामने आई कि उनके ऊपर आरोप सिद्ध हो गए है। United States Department of Justice ने प्रेस रिलीज के द्वारा ये बातें सभी को बताई थी। प्रेस रिलीज में बताया गया कि धोखाधड़ी से पैसा प्राप्त करने के आरोप में टेड डीबियासी जूनियर को जेल जाना पड़ेगा।

पूर्व WWE सुपरस्टार पर वायर फ्रॉड के छह मामले, मनी लॉन्ड्रिंग के चार मामले और धोखाधड़ी और चोरी करने का आरोप लगा था। टेड को फिलहाल बेल मिल गई है। अब अगली सुनवाई 19 जून को होगी। अदालत से बाहर निकलते हए उनका वीडियो भी सामने आ गया है।

youtube-cover

क्या WWE रिंग में टेड डीबियासी जूनियर की वापसी हो पाएगी?

टेड डीबियासी जूनियर ने WWE रिंग में अच्छा काम किया था। ट्रिपल एच के साथ भी उनकी राइवलरी रही थी। द लिगेसी नाम के फैक्शन में उन्होंने काम किया था। इस फैक्शन में उनके साथ रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स भी थे। साल 2009 के टाइम पर इस फैक्शन का जलवा कंपनी में था। DX के साथ इस ग्रुप की राइवलरी को आज भी याद किया जाता है। कुछ समय पहले टेड ने WWE रिंग में वापसी की इच्छा भी जताई थी। हालांकि अब उनका ये सपना शायद पूरा नहीं होगा। वो एक गंभीर मामले में पकड़े गए है। जब तक वो पूरी तरह अदालती कार्रवाई से बाहर नहीं आ जाते हैं तब तक शायद ही रेसलिंग के बारे में सोचेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links