पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया। मौजूदा GCW स्टार ने एक खास प्रोमो कट किया और इसका श्रेय WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को दिया। मैट कार्डोना ने विंस मैकमैहन की वजह से ही शानदार प्रोमो कट करना सीखा। इस वजह से कार्डोना ने विंस को थैंक्स भी कहा।पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना ने विंस मैकमैहन को लेकर खास बयान दिया GCW Evil Deeds पीपीवी में फैंस को संबोधित करते हुए कार्डोना ने विंस मैकमैहन को धन्यवाद कहा। पूर्व WWE सुपरस्टार ने प्रोमो का एक वीडियो शेयर किया और शानदार कैप्शन इसमें दिया। View this post on Instagram Instagram PostThe Wrestling Inc. Daily को कुछ दिन पहले कार्डोना ने अपना इंटरव्यू दिया था। करीब डेढ़ साल पहले कार्डोना को WWE से रिलीज कर दिया गया था। कार्डोना ने इस इंटरव्यू में अपनी WWE में वापसी को लेकर भी बयान दिया था। कार्डोना ने कहा कि वो फ्यूचर में WWE में आ सकते हैं। GCW में कार्डोना इस समय टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। WWE से जाने के बाद भी कार्डोना ने काफी सफलता हासिल कर ली है। विंस मैकमैहन को इस बार खास अंदाज में कार्डोना ने धन्यवाद दिया। आने वाले कुछ सालों में और भी अच्छा काम कार्डोना करेंगे। इसके बाद शायद उनकी वापसी WWE में हो सकती है। कार्डोना खुद WWE में दोबारा वापसी करना चाहेंगे। WWE में पहला रन कार्डोना का कुछ खास नहीं चल पाया। शायद दूसरा रन उनका अच्छा रहेगा। WWE में वापसी के लिए कार्डोना ने बिल्कुल भी मना नहीं किया। कार्डोना अगर आगे अच्छा काम करेंगे तो फिर वो AEW में भी जा सकते हैं। AEW द्वारा नए सुपरस्टार्स को अच्छा पैसा दिया जा रहा है। शायद इसका फायदा कार्डोना उठा सकते हैं। टोनी खान की नजरें भी कार्डोना के काम पर जरूर होगी। आने वाले समय में शायद किसी बड़े प्रमोशन के साथ कार्डोना काम करेंगे। फिलहाल तो कार्डोना ने साफ कर दिया है कि वो GCW में ही काम करेंगे। GCW द्वारा भी कार्डोना को अच्छा पुश इस समय दिया जा रहा है।