रॉन बैस 70 और 80 के दशक के जाने-माने रैसलर थे, उन्होंने इस बीच कई चैंपियनशिप भी जीती थी, इसके अलावा वो ऑल जापान प्रो रैसलिंग में स्टैन हैनसेन के साथ NWA टैग टीम चैम्पियन बने थे। 80 के दशक के अंत में बैस का WWF के साथ शानदार सफर रहा था। उन्होंने 1987 में डैब्यू करते हुए हल्क होगन और ब्रूटस बीफकेक को रिंग में बुलाया। अंत में बैस WWF के मिड कार्ड तक ही सीमित रह गए, जहां वो लैनी पोफ़ो, हिलबिली जिम और सैम हाउसटन के साथ लड़ते थे। वो सर्वाइवर सीरीज के पहले संस्करण में टीम होंकी टोंक का हिस्सा थे, जहां उन्होंने ब्रूटस बीफकेक को एलिमिनेट किया। उसके बाद वो अपने करियर के ज़्यादातर समय उनके साथ ही फिउड में नज़र आते थे और उन्होंने बीफकेक के साथ फिउड में अपने बाल भी खोए थे। ब्रूटस के साथ फिउड के बाद वो टैलंट को ऊपर ही लाने में लगे रहते थे। WWF छोड़ने के बाद 1991 में रिटायर होने से पहले वो इंडिपेंडेंट शो में लड़ते हुए नज़र आते थे। रैसलिंग के बाद बैस ने आरकैंसस स्टेट यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री ली और उसके बाद वो फ्लॉरिडा के सफल बिजनेसमैन बने। बैस आखिरी बार 2005 में रैसलिंग में नज़र आए थे, जहां उन्होंने लैरी ज़्बिसको के साथ टीम बनांकर माइक रोटुंडा और बैरी विंडहैम को हराया था। बैस इस समय WWE के साथ कानूनी लड़ाई में शामिल हैं। इस लड़ाई में कई WWE टैलंट्स शामिल है। माइक जॉनसन के मुताबिक वो शनिवार को न्यू यॉर्क में हुए बिग इवेंट में शामिल हुए थे, जहां बैस को भी शामिल होना था, लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कारण वो उसमें हिस्सा नहीं ले पाए। हम उम्मीद कर सकते है कि रॉन बैस जल्द ही ठीक हो जाएंगे। किसी के भी अस्पताल में एडमिट होने की खबर अच्छी नहीं होती। बैस का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था, लेकिन बैस ने 80 के दशक में कुछ अच्छे मैच जरूर दिए।