"The Rock की वजह से Roman Reigns का प्रभाव कम हुआ है"- पूर्व WWE Superstar ने दिया बड़ा बयान, दी बहुत जरुरी सलाह

पूर्व WWE चैंपियन द रॉक की वजह से रोमन रेंस के कैरेक्टर पर इसका पड़ा है
पूर्व WWE चैंपियन द रॉक की वजह से रोमन रेंस के कैरेक्टर पर असर पड़ा है

The Rock & Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व WWE स्टार डॉल्फ जिगलर उर्फ निक नेमेथ (Nic Nemeth fka Dolph Ziggler) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि द रॉक (The Rock) की वजह से उनका प्रभाव कम हुआ है और वो छोटे भाई की तरह नजर आ रहे हैं।

हाल में ही निक नेमेथ ने Busted Open Radio में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि द रॉक की वजह से रोमन रेंस इस स्टोरीलाइन में पीछे हो गए हैं। द रॉक ही इस स्टोरीलाइन के मेन स्टार बन गए हैं। उन्होंने कहा,

"द रॉक की वजह से रोमन रेंस एक छोटे भाई की तरह नजर आ रहे हैं। इस स्टोरी में वो करीब 1 साल और 9 महीने से हैं। वहीं, द रॉक 2 साल पुरानी स्टोरी की वजह से इसका हिस्सा बन गए हैं। मुझे ये बात समझ में आती है।"

उन्होंने आगे कहा कि रोमन रेंस को आगामी SmackDown शो के दौरान एक अच्छे प्रोमो की जरूरत है, ताकि वो इस स्टोरीलाइन में अपना मोमेंटम हासिल कर सके। उन्होंने कहा,

"रोमन को द रॉक की नकल करने की जरूरत नहीं है। उन्हें द रॉक के बारे में बात तक नहीं करनी है। अगर उन्हें मोमेंटम अपनी तरफ करना है तो उन्हें वो कहना होगा, जो वो कहना चाहते हैं। ये इस समय बिजनेस की सबसे बड़ी स्टोरी है और उन्हें आगे आना होगा।"

youtube-cover

द रॉक की वजह से WWE WrestleMania 40 के मेन इवेंट पर गलत असर पड़ेगा

इसी इंटरव्यू में डॉल्फ जिगलर ने कहाकि द रॉक के इस स्टोरी में आने की वजह से फैंस का ध्यान रोमन रेंस और कोडी रोड्स से हट गया है। अब सभी कोडी और रॉक को ही देख रहे हैं। उन्होंने कहा,

"हम सभी जानते हैं कि द रॉक इसमें शामिल हैं। हम ये भी जानते हैं कि सब कुछ द रॉक और कोडी के आगे-पीछे घूम रहा है। इसी वजह से हमें सभी का ध्यान चैंपियनशिप मैच की तरफ वापस लाना होगा। उन्होंने WrestleMania 40 को इसी मैच से प्रमोट किया है। ऐसे में उन्हें इस मैच को और बड़ा बनाने के लिए मोमेंटम की जरूरत होगी।"

youtube-cover

Quick Links