WWE: WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) कई नामी सुपरस्टार्स को कंपनी में वापस ला चुके हैं। अब कंपनी में काम कर चुके विक्टर (Viktor) ने एक हालिया इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया है कि उनका इस प्रमोशन में वापसी का कोई मन नहीं है।विक्टर ने साल 2013 से 2019 के बीच द एसेंशन नाम की टीम में कॉनर के साथ जोड़ी बनाकर काम किया था। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि NXT में आई, जहां वो रिकॉर्ड 343 दिनों तक टैग टीम चैंपियंस बने रहे थे।अब PWMania को दिए इंटरव्यू में विक्टर ने बताया कि उन्हें रिलीज़ किए जाने पर बुरा महसूस हुआ था। उन्होंने कहा:"मैंने कुछ समय पहले ही दोबारा रेसलिंग देखनी शुरू की है। मैंने कंपनी में वापस जाने पर विचार किया था, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहूं तो मेरा वहां जाने का कोई मन नहीं है। हां, मैं WWE में जाकर बहुत पैसे कमा सकता हूं, लेकिन नहीं जानता कि इसके लिए मुझे क्या खोना पड़ेगा।"NXT में सफलता प्राप्त करने के बाद द एसेंशन ने 2014 में मेन रोस्टर को जॉइन किया था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि ये टीम टैलेंट से भरी थी, इसके बावजूद उन्हें Raw और SmackDown में ठीक तरीके से बुक नहीं किया गया।क्या WWE में एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर वापसी करेंगे विक्टर?साल 2020 में द एसेंशन ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर कदम रखा, जहां उन्हें द अवेकनिंग नाम दिया गया, लेकिन दोनों टीम मेंबर्स आगे चलकर अलग हुए और सिंगल्स रेसलर के रूप में काम किया। इसी इंटरव्यू में विक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका सिंगल्स या कॉनर के साथ भी वापसी करने का मन नहीं है।उन्होंने कहा:"हमारे NXT में अच्छे काम के बाद उन्होंने भरपूर कोशिश की कि लोग हमारे यादगार टैग टीम टाइटल रन को भूल जाएं। मैं मानता हूं कि वो हमें ऐसे ही बुक करना चाहते थे। जहां तक मेरे सिंगल्स रेसलर के रूप में वापसी करने का सवाल है, मेरी वहां जाकर काम करने की कोई इच्छा नहीं है।"विक्टर को WWE में आखिरी बार अप्रैल 2019 में मैच लड़ते देखा गया था, जहां उनकी और कॉनर की टीम को हैवी मशीनरी के खिलाफ हार मिली थी। उन्हें हमेशा किसी जॉबर टीम के रूप में दिखाया जाता था। View this post on Instagram Instagram Post