"मैं Roman Reigns का सामना करना चाहता हूं"- पूर्व WWE Superstar ने Triple H से की खास मांग

ट्रिपल एच के अंडर कई स्टार WWE में वापस आएं हैं
WWE में क्या देखने को मिलेगा यह ड्रीम मैच?

Roman Reigns: विंस मैकमेहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद से WWE में काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। कई WWE स्टार्स एक बार फिर से WWE में वापस आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व WWE सुपरस्टार रेने डूप्री (Rene Dupree) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से WWE में आने के लिए तैयार हैं, अगर ट्रिपल एच (Triple H) उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ बुक करते हैं।

गौरतलब है कि पूर्व WWE सुपरस्टार रेने डूप्री 2003 से 2007 तक WWE मेन रोस्टर का हिस्सा थे। इस दौरान वो टैग टीम डिवीजन का हिस्सा थे। उन्होंने अपने WWE रन के दौरान दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं रेने डूप्री

हाल में ही उनके पॉडकास्ट Cafe de Rene में एक फैन ने उन्हें पूछा था कि अगर वो WWE में वापस आते हैं तो वो किस स्टार का सामना करना चाहते हैं, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा

"इस समय WWE का टॉप स्टार कौन हैं? ये रोमन रेंस है ना?? मुझे लगता है वो मुझे टैग टीम में भी बुक कर सकते हैं। हालांकि कंपनी के टॉप स्टार से मेरी स्टोरीलाइन काफी अच्छी हो सकती है। मुझे पता है कि मैं ये कर सकता हूं। इसके लिए बस ट्रिपल एच को एक बार मुझे कॉल करना होगा। अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं WWE में वापस आ सकता हूं। "
Former WWE Star, Rene Dupree.-That 90’s Wrestling podcast, https://t.co/MRPleA7eTo

बता दें कि इससे पहले उन्होंने ट्रिपल एच पर काफी ज्यादा गंभीर आरोप लगाए थे। इसी वजह से ट्रिपल एच की लीडरशिप में उनकी वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। हालांकि अगर वो वापसी करते हैं तो रोमन रेंस के खिलाफ उनका मैच होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा ।

10/3/2004Rene Dupree & Kenzo Suzuki defeated Rob Van Dam & Rey Mysterio to retain the SD Tag Team Championship at #NoMercy from the Continental Airlines Arena in East Rutherford, New Jersey.#ReneDupree #KenzoSuzuki #RobVanDam #RVD #ReyMysterio #TagTeamTitles #WWE #WWEHistory https://t.co/lSYRxODTma

वहीं, अगर रोमन रेंस की बात करें तो वो इस समय लोगन पॉल के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है। ये दोनों ही स्टार्स Crown Jewel में WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment